Valentine's Day 2023: आज पार्टनर के साथ OTT पर देखें ये 5 रोमांटिक फिल्में
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इस वैलेंटाइन डे पर आप वर्चुअल मूवी डेट नाइट से अपनी और अपने पार्टनर की शाम को और भी ज्यादा खास बना सकते हैं। जहां मैरिड कपल अपने घर के काउच पर बैठ कर इसका लुत्फ उठा सकते हैं वहीं लॉन्ग डिस्टेंस कपल इसे जूम, गूगल मीट, स्काइप जैसे वीडियो चैट प्लेटफार्म से अपने अपने घर पर बैठकर एक साथ मूवी इंज्वाय कर सकते हैं। इसके लिए आपको इन प्लेटफार्म पर लॉगिन करते हुए स्क्रीन शेयर करना है, जिसके बाद आप रोमेंटिक या किसी भी फेवरेट जाॅनर की मूवी एक साथ देख सकते हैं। इस वैलेंटाइन देखें ये 5 रोमांटिक फिल्में
1. शिद्दत (Shiddat) - Disney+ Hotstarबॉलीवुड एक्टर सनी कौशल और राधिका मदान की रोमांटिक फिल्म 'शिद्दत' काफी इमोशनल स्टोरी है। 2021 में आई इस फिल्म को ऑडियंस ने बहुत प्यार दिया था।
2. लंच बॉक्स (Lunchbox) - Amazon prime videos
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर इरफान खान और निम्रत कौर की 2013 में आयी फिल्म लंच बॉक्स में एक अनोखी लव स्टोरी को दिखाया गया है। जिसमें एक ओल्ड एज मैन और एक हाउस वाइफ के बीच होने वाले प्यार को बखूबी दर्शाया गया है।
3. द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स (The Fault in Our Stars) - Disney+
2014 में रिलीज हुई इस मूवी को लोग आज भी बहुत पसंद करते हैं। यह बेहतरीन मूवी फेमस बुक 'द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स' पर बेस्ड है। यह मूवी रोमांस के साथ साथ कमाल की इमोशनल फिल्म भी है।
2004 में आई फिल्म नोटबुक दिल को छू लेने वाली है। इसमें एक्टर जिंदगी भर अपने प्यार को पाने की कोशिश में लगा रहता है और जब उसे उसका प्यार मिल जाता है तो उसे अल्जाइमर की बीमारी हो जाती है। 5. टाइटैनिक (Titanic) - Disney+ Hotstar
1997 की फिल्म को आज भी लोग एक दूसरे को देखने के लिए सजेस्ट करते हैं। फिल्म का क्लाइमेक्स सबको इमोशनल कर देने वाला है।