Valentine's Day 2023 : 'लग जा गले कि फिर ये हसीं रात हो न हो'.... अपनेपन का अहसास दिलाने को दी जादू की झप्पी
गोरखपुर (ब्यूरो)।'हग डे' के मौके पर इसकी अहमियत और प्रासंगिता और बढ़ गई है. गोरखपुर में कुछ ऐसा ही माहौल देखने को मिला. गोरखपुराइट्स ने एक-दूसरे को गले से लगाकर प्यार की झप्पी दी और अपनेपन का अहसास कराया. यह एक ऐसा दिन होता है जब लोग अपने पार्टनर या अपने करीबी लोगों के साथ एक क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं.
आज मनाया जाएगा किस डे
13 फरवरी को किस डे सेलिब्रेट किया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन एक-दूसरे को प्यार से किस करने से प्यार और भी ज्यादा गहरा होता है. यह एक ऐसा स्पर्श है, जिससे दुख कम हो सकते हैं. किसी उदास और परेशान व्यक्ति को प्यार से माथे पर किस करके उसे गले लगाया जाए, तो उसके गम कम हो सकते हैं. किस के जरिए आप अपनी भावनाओं को आप अपने चाहने वाले तक बहुत ही आसानी से पहुंचा पाते हैं.
हर पल को बनाते हैं खुशनुमा
डॉ. वत्सल खेतान बताते हैं कि उनकी लव मैरिज है और वह वैलेंटाइन वीक को अपने पत्नी के साथ जरूर सेलिब्रेट करते हैैं. लाइफ के हर एक मौके का वह एंज्वॉय करते हैैं. इस दौरान वह गले लगकर एक दूसरे की फीलिंग्स को शेयर करते हैैं. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी हेली खेतान जब अहमदाबाद में रेसिडेंसी के दौरान मिली थीं. उस वक्त से वह वैलेंटाइन वीक को सेलिब्रेट करते आ रहे हैैं. जब वह ऑर्थो सर्जन के रूप में मरीजों की सेवा करते थे तभी हेली एनेस्थेटिस्ट के रूप में मरीजों को देखती थी. कुछ साल बीतने के बाद ही 2019 में फैमिली की रजामंदी से उनका लव मैरिज संपन्न हुआ. शादी के 5 साल भले ही बीत गए हो, लेकिन वह अपने प्यार को गहरा ही करते गए. यही वजह है कि शादी से पहले और आज भी वह वैलेंटाइन वीक को एक अलग ही अंदाज में जीते हैैं.