इस वैलेंटाइन डे पर 22,000 करोड़ के पार होगा बाजार
इंडस्ट्री डिवीजन एसोचैम की माने तो इस साल वैलेंटाइंस डे पर गिफ्ट और दूसरे आइट्मस सेल पर रीटेलर्स लास्ट ईयर के कंपेरिजन में बिजनेस के 40 परसेंट तक बढ़ने की होप कर रहे हैं. लास्टल ईयर करीब 16,000 करोड़ से बढकर कमाई के 22,000 करोड रूपये के रिकार्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान है.
एसोचैम के लेटेस्ट सर्वे के अकॉर्डिंग वैलेंटाइंस डे पर विश कार्ड,फ्लॉवर्स, गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी, चॉकलेट, ट्वॉयज, रेडीमेड गामेंट्स, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और घडी जैसी चीजों की सेल इंक्रीज होने के काफी चांसेज हैं. इस सर्वे में ये बताया गया है कि 2014 में वैलेंटाइंस डे पर जहां 16,000 करोड रुपये का रीटेल बिजनेस हुआ था वहीं इस साल यह 40 परसेंट तक बढकर 22,000 करोड रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. वैलेंटाइंस डे पर इस साल ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज ट्रेंड करने का एक्सपेक्ट किया जा रहा है और टोटल सेल में आनलाइन शॉपिग का शेयर 32 परसेंट तक होने के चांसेज माने जा रहे हैं. लास्टे ईयर 20.5 परसेंट शॉपिंग ऑनलाइन हुई थी.
एसोचैम का यह सर्वे ऑरगेनाइज्ड सेक्टर्स और ऑनलाइन शापिंग कंपनियों के करीब 600 वेंडर्स से बातचीत के बेस पर किया गया है. इनमें गिफ्टस, ऐसेसरीज, टॉफी चॉकलेट शॉप ओनर्स, रेडीमेड गारमेंट शॉप, ट्रैवल हाउस, एयरलाइंस कंपनियां, मोबाइल और इलेक्ट्रानिक आइटम कंप्नीज शामिल हैं.
एसोचैम के जनरल सेक्रेटरी डी.एस. रावत ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि इस साल वैलेंटाइंस डे का सेलिब्रेशन लास्टर चार-पांच साल के कंपेरिजन में शॉपिंग के लिहाज से ज्यादा हैपनिंग हो सकता है. ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों में 52 परसेंट ने कहा की यह ईजी होता है. इसमें ऑप्शन ज्यादा हैं और शॉपिंग काफी ईजी है. इस मौके के लिए एयरलाइंस कंपनियों ने हैदराबाद, मुंबई, बैंगलूरु, केरल, गोवा जैसे टूरिस्ट प्लेसेज के लिये स्पेशल पैकेज भी बनाये हैं.