Vaikuntha Chaturdashi 2019 Date, Puja Vidhi, Katha: इस दिन शिव ने राक्षसों का वध करने के लिए नारायण को दिया सुदर्शन चक्र
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी 'नरक चतुर्दशी' और शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी ' बैकुण्ठ चतुर्दशी' कहलाती है। नरक चतुर्दशी को नरक के अधिपति यमराज की और बैकुण्ठ चतुर्दशी को वैकुण्ठाधिपति भगवान श्रीविष्णु की पूजा की जाती है। यह तिथि अरुणोदय व्यापिनी ग्रहण करनी चाहिए जो इस वर्ष 11 नवम्बर 2019 को पड़ रही है।व्रत विधानप्रातः काल स्नानादि से निवृत्त होकर दिनभर का व्रत करना चाहिए और रात्रि में भगवान विष्णु की कमल पुष्पों से पूजा करनी चाहिए।तत्पश्चात् भगवान शंकर की यथा विधि पूजा करनी चाहिए-विना यो हरिपूजां तु कुर्याद् रुद्रस्य चार्चनम्।वृथा तस्य भवेत्पूजा सत्यमेतद्वचो मम।।रात्रि के बीत जाने पर दूसरे दिन शिव जी का पुन: पूजन कर ब्राह्मणों को भोजन कराकर स्वयं भोजन करना चाहिए। बैकुण्ठ चतुर्दशी का यह पावन व्रत शैवों एवं वैष्णवों की पारस्परिक एकता और भगवान विष्णु तथा शिव के ऐक्य का प्रतीक है।
बैकुण्ठ चतुर्दशी की कथा
एक बार भगवान विष्णु देवाधिदेव महादेव का पूजन करने के लिए काशी आये। यहां मणिकर्णिका घाट पर स्नान करके उन्होंने एक हजार स्वर्ण कमल पुष्पों से भगवान विश्वनाथ के पूजन का संकल्प लिया। अभिषेक के बाद जब वे पूजन करने लगे तो शिव जी ने उनकी भक्ति की परीक्षा के उद्देश्य से एक कमल पुष्प कम कर दिया। भगवान श्रीहरि को अपने संकल्प की पूर्ति के लिए एक हजार पुष्प चढ़ाने थे। एक पुष्प की कमी देखकर उन्होंने सोचा मेरी आंखे कमल के ही समान हैं, इसलिए मुझे 'कमलनयन' और 'पुण्डरीकाक्ष' कहा जाता है। इसलिए भगवान विष्णु ने सोचा कि एक कमल के स्थान पर मैं अपनी आंख ही चढ़ा देता हूं। Dev Deepawali 2019: तुलसी को व गंगा में करें दीपदान, सत्यनारायण की कथा सुनने का है विशेष महत्वऐसा सोचकर वे अपनी कमल सदृश आंख चढ़ाने को उद्यत हो गये। भगवान विष्णु की इस अगाध भक्ति से प्रसन्न हो कर देवाधिदेव महादेव प्रकट होकर हुए और बोले-हे विष्णु तुम्हारे समान संसार में दूसरा कोई मेरा भक्त नहीं है, आज की यह कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी अब बैकुण्ठ चतुर्दशी के नाम से जानी जाएगी। इस दिन व्रतपूर्वक पहले आपका पूजन कर जो मेरी पूजा करेगा, उसे बैकुण्ठ लोक की प्राप्ति होगी। भगवान शिव ने विष्णु को करोड़ों सूर्यों की प्रभा के समान कान्तिमान् सुदर्शन चक्र दिया और कहा कि यह राक्षसों का अंत करने वाला होगा। त्रैलोक्य में इसकी समता करने वाला कोई अस्त्र नहीं होगा।-ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश प्रसाद मिश्रDev Uthani Ekadashi 2019: जानें महत्व व पूजा विधि, ये है इसकी पौराणिक कथा