युवा महोत्सव का हुआ आगाज
देहरादून ब्यूरो: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस वर्ष युवा महोत्सव की थीम यूथ एज जॉब क्रिएटर्स रखी गई है, जो राज्य के युवाओं पर सटीक भी बैठती है। कारण, युवा अब रोजगार पाने के साथ ही रोजगार देने वाले भी बन रहे हैं। कहा, देवभूमि के युवा न प्रतिभा संपन्न के साथ ही मेहनती भी हैं। इस राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिये ब्लॉक स्तर से भी युवा प्रतिभाओं को अवसर मिले हैं। इससे ग्रासरूट लेवल पर हमारे प्रदेश की प्रतिभाओं को आगे बढऩे के अवसर मिलेंगे।
सीएम बोले
-राज्य के युवाओं को रोजगार के साथ स्वरोजगार के भी अधिक अवसर उपलब्ध कराना उद्देश्य।
-जहां एक ओर नई खेल नीति लाई गई है, वहीं नौकरियों में खेल कोटा भी शुरू किया गया।
-Óमुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजनाÓ के तहत 8 से 14 वर्ष के खिलाडिय़ों को 1500 रुपए खेल छात्रवृत्ति
-अभी तक राज्य में 3900 से अधिक उभरते खिलाडिय़ों को खेल छात्रवृत्ति दी गई
-नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को दी जा रही सरकारी नौकरी।
सीएम ने कहा कि प्रदेश में होने वाले आगामी 38वें नेशनल गेम्स उत्तराखंड की खेल प्रतिभाओं के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे। 38वें नेशनल गेम्स के आयोजन के लिए इंफ्रॉस्ट्रक्चर सुविधाओं के विकास पर कार्य शुरू कर दिया गया है। नेशनल खेल सचिवालय का गठन किया गया है। सीएम ने राज्य के युवाओं को विश्वास दिलाया कि उनके साथ किसी भी स्तर पर अन्याय नहीं होने दिया जायेगा।
सीएम ने युवाओं को स्वामी विवेकानन्द की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले नेशनल युवा दिवस की शुभकामनाएं दी। सीएम ने कार्यक्रम में सफल होने वाले कलाकार महाराष्ट्र में इसी माह शुरू होने वाले नेशनल युवा महोत्सव में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। सीएम ने युवा महोत्सव कार्यक्रम स्थल पर फोटो गैलरी व स्टॉलों का निरीक्षण कर युवा महोत्सव के प्रतिभागी संस्कृति कर्मियों का भी उत्साह वर्धन किया। 12 जनवरी को दून में राष्ट्रीय युवा दिवस
खेल मंत्री ने बताया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर दून में राष्ट्रीय युवा दिवस का शुभारंभ सीएम करेंगे। इस दिन उनके हाथों विवेकानंद यूथ अवार्ड भी प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा 12 से 16 जनवरी तक नासिक महाराष्ट्र में होने वाले नेशनल युवा महोत्सव में युवा महोत्सव के विजेता उत्तराखंड की ओर से प्रतिभाग करेंगे। कहा, 5 से 9 जनवरी तक दून के परेड मैदान में 5 दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में आयोजित कैरियर काउंसलिंग सेशन में प्रतिभाग कर युवाओं को सही नौकरी चयन करने में भी मदद मिलेगी।