मसूरी से ऋषिकेश तक जाम से मिलेगी मुक्ति
देहरादून, ब्यूरो: जल्द ही एस्टीमेट तैयार कर कंस्ट्रक्शन शुरू होने की संभावना है। दरअसल पीक सीजन में मसूरी में भारी भीड़ जमा हो जाती है, जिससे कई-कई घंटे पर्यटकों को जाम से जूझना पड़ता है। इस मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के बनने से पब्लिक को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।
जीरो प्वाइंट में जगह चिन्हितमसूरी में मल्टीस्टोरी हाईटेक पार्किंग के लिए मसूरी के पास जीरो प्वाइंट स्थल पर बनाया जाएगा। पार्किंग का कंनस्ट्रक्शन एरिया लगभग 6003 स्वायर मीटर होगा। पार्किंग की कैपेसिटी 400 वाहनों की होगी।
चालकों के लिए बनाई जाएगी डॉरमेट्री
पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर चालक को सोने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए पार्किंग में चालकों के लिए ड्राइवरों के लिए विश्राम के लिए डॉरमेट्री बनाई जाएगी, ताकि दूर से आने वाले वाहन चालकों की नींद पूरी हो सके। पार्किंग में कैंटीन की सुविधा भी मिलेगी। दरअसल चालकों की नींद पूरी न होने पर अमूमन वाहनों के एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है। इसलिए पार्किंग स्थल में ड्राइवरों के लिए खास ध्यान रखा गया है।
ऋषिकेश में भी बनेगी हाईटेक पार्किंग और बिल्डिंग
तीर्थनगरी ऋषिकेश को भी जाम की समस्या से निजात मिल सकती है। एमडीडीए करीब 80 करोड़ की लागत से नगर निगम परिसर में मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाने जा रहा है। नगर निगम की पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त कर वहां पर पार्किंग और नगर निगम की नया बहुमंजिला भवन बनाया जाएगा। यह मल्टीस्टोरी पार्किंग बेसमेंट के अलावा चार मंजिली होगी। जिसमें एटीएम के साथ ही बैंक की भी सुविधा मिलेगी।
नगर निगम परिसर में बनने वाला बहुमंजिला भवन और पार्किंग का कवर्ड एरिया करीब 4020 स्क्वायर मीटर होगा, जिस पर करीब अस्सी करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है। पार्किंग में वॉलीबाल खेलने के लिए एक अलग ग्राउंड का निर्माण भी कराया जाएगा। पार्किंग की होगी ये क्षमता
वाहन क्षमता
कार 712
दोपहिया वाहन 198
नगर निगम वाहन 41
बसें 10
मार्केट में शॉपिंग करने वालों को बड़ी राहत
मार्केट में आने वाले लोग भी नगर निगम की इस नई पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे। अब तक पार्किंग की सुविधा न होने से लोग सड़क पर ही वाहन खड़ा करते थे, जिससे जाम की स्थिति बनी रहती थी। नई पार्किंग स्थल से रेलवे रोड बाजार, त्रिवेणी घाट, देहरादून रोड समेत शहर का मुख्य बाजार लगा हुआ है।
संजीवन सूंठा, सिस्टम प्रशासक, एमडीडीए, देहरादून