आईएसबीटी की रोड कई वर्षों से दूनाइट्स के लिए मुसीबतों का सबब बना हुआ था. बरसात में यहां घंटों जाम में फंसना पड़ता था. फ्लाईओवर के निर्माण के बाद आईएसबीटी में सर्विस लेन के दोनों तरफ चोक सीवर लाइन बड़ी समस्या बनी हुई थी.

देहरादून(ब्यूरो): अव्यवस्थाओं को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली आईएसबीटी की रोड का अब परमानेंट ट्रीटमेंट का दावा किया जा रहा है। सर्विस लेन के एक तरफ व्हाइट सीमेंट रोड का निर्माण किया गया है, जबकि दूसरी ओर डबल लेयर कंक्रीटिंग और डामर बिछाने का काम शुरू किया गया है। निर्माण कार्य के चलते नेशनल हाईवे पीडब्ल्यूडी एनएच खंड डोईवाला ने अगले 10 दिनों के लिए आईएसबीटी से शिमला बाईपास से शहर की ओर आ रही सर्विस लेन को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। आईएसबीटी से शिमला बाईपास जाने वाले ट्रैफिक को ट्रांसपोर्ट नगर की ओर डायवर्ट किया गया है।

पब्लिक ने किया स्वागत
आईएसबीटी में खराब रोड की हालत से पूरा शहर परेशान है। लंबे समय बाद अब रोड का विधिवत तरीके से ट्रीटमेंट किया जा रहा है। इसके लिए अगले दस दिन तक सर्विस लेन को बंद कर दिया गया है। इससे पब्लिक को आवाजाही की दिक्कतें हो रही हैं, लेकिन फिर भी लोगों ने इसका स्वागत किया है। पब्लिक का कहना है कि बार-बार की दिक्कतों से कुछ दिन की असुविधा ठीक है। यदि परेशानी हमेशा के लिए दूर होती है, तो दस दिन कुछ भी नहीं है, लेकिन परेशानी दूर होनी चाहिए।

आईएसबीटी पर एक नजर

- आईएसबीटी में फ्लाई ओवर की सर्विस लेन की मरम्मत शुरू
- अगले 10 दिन तक चलेगा मरम्मत का कार्य, रूट डायवर्ट
- आईएसबीटी से पटेलनगर आने वाले वाहन ट्रांसपोर्ट नगर से होकर आ रहे
- आईएसबीटी चौक से हरिद्वार रोड की ओर भी चल रहा सड़क निर्माण कार्य
- यहां पर है ट्रैफिक का बड़ा दबाव, जाम की दिक्कतों का से करना पड़ रहा सामना

इन्वेस्टर्स समिट से पहले चमकेगी रोड

दिसंबर 8-9 तारीख को दून में इन्वेस्टर समिट प्रस्तावित है। इसके लिए शहर को सजाया और संवारा जा रहा है। आईएसबीटी की खराब सड़क का काम भी इन्वेस्टर समिट से पूर्व पूरा किया जाना है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने कमर कस ली है। इस रोड पर करोड़ों रुपए से मेंटेनेंस का काम चल रहा है। पीडब्ल्यूउी एनएच के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइओवर की एक सर्विस लेन का काम पूरा हो गया है। जबकि दूसरी सर्विस लेन का काम भी इन्वेस्टर समिट से पहले पूरा कर लिया जाएगा।

चर्चा में रहता है आईएसबीटी

राजधानी दून का आईएसबीटी अक्सर चर्चाओं में रहता है। इसकी असल वजह यहां पर वाहनों की डग्गामारी, मानसून के दौरान जल भराव, ट्रैफिक जाम, ऊबड़-खाबड़ सड़कें और फ्लाईओवर के नीचे आड़ी-तिरछी पार्किंग इसका मुख्य कारण है। बताया जा रहा है कि अब न केवल आईएसबीटी साफ सुथरा नजर आएगा, बल्कि यहां व्यवस्थाएं भी सुदृढ़ होगी और सड़कें भी चमचमाती नजर आएंगी। निर्माण कार्य चलने लोगों को भले ही परेशानी उठानी पड़ रही है, लेकिन पब्लिक इसके लिए तैयार है।

समस्याओं का हो परमानेंट समाधान

आज में आईएसबीटी से घर लौट रहा था, तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन कुछ दिन की दिक्कत से यदि हमेशा की दिक्कत सॉल्व होती है, तो हम इसके लिए तैयार हैं।
- राजेंद्र नौटियाल, स्थानीय निवासी

करोड़ों रूपए से आईएसबीटी में निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता से होने चाहिए। साथ ही काम समय पर पूरा हो यह विभाग का सुनिश्चित करना चाहिए।
- महेश शर्मा, स्थानीय निवासी

रोड शहर की रीढ़ होती है। इसलिए शहर की सड़कों को पूरी ईमानदारी और गुणवत्ता साथ किया जाना चाहिए। टेक्नॉलाजी के साथ मानकों अनुरूप क्वालिटी वर्क ही टिकाऊ होता है, इस पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
- आरएस रौतेला, रिटायर्ड इंजीनियर, पीडब्ल्यूडी
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive