सैटरडे को हुई तेज बारिश के बाद दून में संडे को भी छिटपुट बारिश का दौर जारी रहा। सिटी में दोपहर तक तेज ध्रूप के बाद शाम को हल्की फुल्की बारिश हुई। हालांकि विकासनगर और उससे लगते हिस्सों में अच्छी बारिश हुई। पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के बाद डाकपत्थर डैम साइट पर यमुना नदी का वाटर लेवल खतरे के निशान से ऊपर चला गया है। लगातार डैम से पानी छोड़ा जा रहा है। ऋषिकेश में गंगा नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है।

देहरादून ब्यूरो। जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली सूचना के अनुसार सैटरडे शाम और देर रात हुई बारिश के कारण जिले की 18 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई। इनमें से कुछ सड़कों को शाम तक खोल दिया गया था, जबकि अन्य सड़कों को खोलने के प्रयास किये जा रहा हैं। इनमें से ज्यादातर सड़कें संडे सुबह बंद हुई हैं। बंद हुए रोड में 2 स्टेट हाईवे और 16 रूरल मोटर मार्ग हैं।

ये रोड बंद
लांघा-बिन्हार-मटोगी
- लम्बीधार-किमाड़ी
- कंपनी गार्डन मार्ग, मसूरी
- पीपी सरोना मोटर मार्ग
- चकराता्र-लाखामंडल
- लावड़ी-दतरोटा
-छुटौऊ मोटर मार्ग
- रोडू-मुंधौल
- बिजऊ-क्वेथा-खतार
- काहा-नेहारा-पुन्हा
- शहीद सुरेश तोमर मार्ग
- सोडा-सिरौली-भिलंग
- दमन-देसऊ
- बानपुर मोटर मार्ग
- बिरपा-बैंठ-खारसी
- चकराता-मंडरोली

दून सिटी में 113 मिमी बारिश
दून में सैटरडे दोपहर से शुरू हुआ बारिश का दौर संडे की सुबह तक जारी रहा। इस दौरान दून सिटी में 113 मिमी बारिश दर्ज की गई। यह इस मॉनसून सीजन की अब तक की सबसे तेज बारिश है। दून में जुलाई के पहले तीन दिनों में हुई बारिश का आंकड़ा सामान्य से 75 परसेंट ज्यादा पहुंच गया है। हालांकि जून में हुई बहुत कम बारिश के कारण जून से अब तक होने वाली बारिश की मात्रा सामान्य से 41 प्रतिशत कम है। देहरादून जिले में जुलाई के पहले तीन दिन एवरेज 55.9 मिमी बारिश हुई है। जबकि सामान्य तौर पर इस दौरान 31.2 मिमी बारिश होती है। यदि सीजन यानी 1 जून से अब तक हुई बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस दौरान 225.3 मिमी के मुकाबले अब तक सिर्फ 132.2 मिमी बारिश हुई है। यानी सामान्य से 41 परसेंट कम बारिश अब तक दर्ज की गई है।

24 घंटे में देहरादून में बारिश
मोहकमपुर 113.3 मिमी
मसूरी 77.5 मिमी
करनपुर 77.0 मिमी
यूकॉस्ट 68.5 मिमी
सहस्रधारा 63.0 मिमी
आशारोड़ी 50.5 मिमी
विकासनगर 45.0

5 जुलाई से फिर भारी बारिश
मौसम विभाग ने अलगे दो दिन तक तीन जिलों देहरादून नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 5 से 7 जुलाई तक देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चम्पावत जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Posted By: Inextlive