दून में 28 नवंबर से आपदा प्रबंधन पर होगी वल्र्ड कांग्रेस
-आपदा प्रबंधन के लिए नवाचार, सहयोग और संचार पर प्रमुखता से होगा मंथन
-सीएम पुष्कर धामी ने किया इस वैश्विक सम्मेलन की विवरणिका का विमोचन
पर्यावरणीय दृष्टि से सेंसिटिव उत्तराखंड में 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक आपदा प्रबंधन पर 6वीं वल्र्ड कांग्रेस का आयोजन किया जाएगा। सीएम पुष्कर ङ्क्षसह धामी ने फ्राइडे को दून में प्रस्तावित इस सम्मेलन की विवरणिका का विमोचन करते हुए कहा कि इसमें निकले मंथन से वल्र्ड लेवल पर आपदा प्रबंधन के उपायों को नई स्पीड मिलेगी। ::वल्र्ड कांग्रेस में इन विषयों पर होगा मंथन::
-डिजास्टर मैनेजमेंट के लिए इनोवेशन
-आपसी सहयोग व कॉर्डिनेशन
-कम्युनिकेशन
-पर्वतीय इकॉलोजी
वल्र्ड लेवल पर उत्तराखंड को मिलेगी नई पहचान
Óस्ट्रंथङ्क्षनग क्लाइमेट एक्शन एंड डिजास्टर रिसाइलेंसÓ विषय पर होने वाली वल्र्ड कांग्रेस में आपदा प्रबंधन के लिए नवाचार, सहयोग व संचार जैसे विषयों पर प्रमुखता से विमर्श होगा। इसके अलावा पर्वतीय पारिस्थितिकी व संचार पर गहन मंथन होगा। सीएम ने कहा कि इस सम्मेलन के आयोजन से वल्र्ड लेवल पर उत्तराखंड को नई पहचान मिलेगी। कहा, आपदा न्यूनीकरण कैसे किया जाए, हिमालयी राज्यों की सबसे बड़ी जरूरत है। सम्मेलन में आपदा न्यूनीकरण, जन-धन की हानि कम करने को वैज्ञानिक ²ष्टिकोण के प्रयोग पर स्पेशलिस्ट गहनता से विमर्श करेंगे।
डिजास्टर मैनेजमेंट में कार्य करने वाले करेंगे पार्टिसिपेट
बताया गया कि इस सम्मेलन में वल्र्ड लेवल के स्पेशलिस्ट और हिल एरियाज में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग पार्टिसिपेट करेंगे। इससे राज्य उनके एक्सपीरियंस का लाभ उठा सकेगा। सीएम ने जिक्र किया कि 10 साल पहले आज के ही दिन केदारनाथ में भीषण आपदा आई थी। पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केदारनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत पुनर्निर्माण के कार्य तेजी से हुए हैं। इस अवसर पर सचिव आपदा प्रबंधन डा.रंजीत सिन्हा, डायरेक्टर जनरल यूकॉस्ट प्रो दुर्गेश पंत, डीएमआइसीएस के अध्यक्ष डा।एस आनंद बाबू, यूएसडीएमए के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर डा। पीयूष रौतेला आदि मौजूद रहे।
dehradun@inext.co.in