उत्तराखंड में 10वीं वल्र्ड आयुर्वेद कांग्रेस एंड आरोग्य एक्सपो का आयोजन होगा। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में चीफ सेक्रेटरी राधा रतूड़ी ने मंगलवार को सचिवालय में आयुष पर्यटन पीडब्ल्यूडी संस्कृति परिवहन हायर एजुकेशन व मेडिकल एजुकेशन विभाग को तैयारियों को फाइनल टच दिए जाने को लेकर दिशा निर्देश दिए। बताया कि ये आयोजन 12 से 15 दिसंबर को होगा।

देहरादून, ब्यूरो:
सीएस राधा रतूड़ी ने आयोजन के दौरान सभी आयुष स्टेक होल्डर्स, आयुर्वेदिक एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस, इंडस्ट्रियलिस्ट व स्टेट और केंद्रीय स्तर के संगठनों, औषधीय पौध क्षेत्र, आयुष हेल्थ केयर से जुड़े लोगों के साथ ही इंटरनेशनल प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

4501 डेलीगेट्स के रजिस्ट्रेशन
बताया गया है कि नेशनल व इंटरनेशनल लेवल के 4501 डेलिगेट्स दून में आयोजित होने वाली वल्र्ड आयुर्वेद कांग्रेस के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। लेकिन डेलीगेट्स के लिए अभी भी 15 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन खोले गए हैं। मतलब, इस तिथि तक रजिस्ट्रेशन करवाए जा सकते हैं। चीफ सेक्रेटरी ने डीएम दून को वल्र्ड आयुर्वेद कांग्रेस के आयोजन की सभी व्यवस्थाओं को लेकर नोडल अधिकारियों को जल्द नामित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सम्मेलन में देश और दुनियाभर से प्रतिभाग करने वाले गेस्ट्स के लिए सभी व्यवस्थाओं के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। जबकि, पीडब्ल्यूडी को आयोजन स्थल व अन्य संबंधित मार्गों की सुव्यवस्था के साथ ही आवश्यक मरम्मत के लिए भी कहा है।

सीएस के निर्देश
-संस्कृति विभाग को वल्र्ड आयुर्वेद कांग्रेस के आयोजन के दौरान तमाम कल्चरल प्रोग्राम्स का संचालन करेगा।
-ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट सभी गेस्ट्स के आवागमन के लिए स्पेशल बसों की व्यवस्था के साथ ही ट्रैफिक मैनेजमेंट करेगा।
-उत्तराखंड में 12 से 15 दिसम्बर 2024 तक 10वीं वल्र्ड आयुर्वेद कांग्रेस एंड आरोग्य एक्सपो प्रस्तावित।

ये कंट्री करेंगी पार्टिसिपेट
-यूरोप
-अफ्रीका
-एशिया
-लेटिन अमेरिका
-नॉर्थ ईस्ट एशिया
-संस्थाएं
-संगठन
-एनजीओ

पहली कांग्रेस 2022 में कोच्चि में हुई
पहला वल्र्ड आयुर्वेद कांग्रेस 2002 में कोच्चि में एक आउटरीच कार्यक्रम के तौर पर आयोजित हुआ। इसके बाद हर दो साल में पुणे, जयपुर, बैंगलोर, भोपाल, दिल्ली, कोलकाता और अहमदाबाद में आयोजित वल्र्ड आयुर्वेद कांग्रेस के माध्यम से आयुर्वेद को प्रोत्साहित करने व ग्लोबल लेवल पर प्रचार-प्रसार में सहायता मिली। आगामी 10वीं वल्र्ड आयुर्वेद कांग्रेस एंड अरोग्य एक्सपो में देशभर से आयुष व आयुर्वेद क्षेत्र जुड़े प्रतिनिधियों, संस्थाओं, संगठनों, एनजीओं के साथ ही यूरोप, अफ्रीका, एशिया, लेटिन अमेरिका, नॉर्थ ईस्ट एशिया के कई देश प्रतिभाग करेंगे। इस आयुर्वेद कांग्रेस की थीम &डिजिटल हेल्थ&य रखी गई है।
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive