हाइड्रो प्रोजेक्ट ऑफिस पर श्रमिकों ने की तालाबंदी
- परियोजना से हटाए गए वर्कर्स ने किया प्रदर्शन
देहरादून, हथियारी में व्यासी जल विद्युत परियोजना के लिए चल रहे बांध निर्माण कार्य के बंद होने के कारण हटाए गए संविदा श्रमिकों ने परियोजना निर्माण कार्य करने वाली कंपनी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर तालाबंदी की। संविदा श्रमिक संघ ने श्रमिकों को वापस काम पर नहीं बुलाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए चेतावनी दी, कहा कि यदि शीघ्र ही उनकी मांग पर विचार नहीं किया गया तो वह अपने आंदोलन को और तेज करेंगे। वादे से मुकर रहा प्रबंधनसंविदा श्रमिक संघ के बैनर तले श्रमिकों ने जुड्डो स्थित कंपनी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कंपनी ने उन्हें हटाने के समय 45 से 60 दिनों के भीतर वापस काम पर बुलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन कंपनी अपने वायदे से अब मुकर रही है। श्रमिक संघ अध्यक्ष प्रताप सिंह तोमर ने कहा कि संविदा पर काम करने वाले श्रमिकों के मामले में कंपनी गंभीर दिखाई नहीं दे रही है। 60 दिन बीत जाने के बाद भी कंपनी संविदा श्रमिकों को काम पर रखने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक श्रमिकों को वापस काम पर नहीं रखा जाता, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। इस दौरान संविदा श्रमिकों ने कंपनी के कार्यालय पर तालाबंदी भी की। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कंपनी प्रबंधन श्रमिकों की वापसी नहीं करता है तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।