सिटी में हरियाली तीज के मौके पर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. पारंपरिक अंदाज में महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लेकर शानदार प्रस्तुतियां दी. इस दौरान गीत संगीत नृत्य व तीज क्वीन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया. जीएमएस रोड स्थित होटल कमला पैलेस में दून संस्कृति की ओर से तीज महोत्सव का आयोजन किया गया।


देहरादून, ब्यूरो: फ्राइडे को आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी डा। रश्मि त्यागी, पार्षद अमिता ङ्क्षसह, निवेदिता गांगली ने दीप जलाकर किया। तीज महोत्सव में मेघा मित्तल ने एक परदेशी मेरा दिल ले गया, कुसुम ङ्क्षसह ने टिप टिप बरसा पानी, सीमा गोयल ने आया सावन भरे मनभावन, राखी अग्रवाल ने पिया को देख के आदि गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी।मेघा मित्तल बनीं तीज क्वीन 45 से कम आयु वर्ग में मेघा मित्तल तीज क्वीन बनीं, चारु गर्ग दूसरे व सीमा गोयल तीसरे स्थान पर रहीं। 45 से अधिक आयु वर्ग में दया बिष्ट तीज क्वीन, संगीता अग्रवाल दूसरे व बबीता गुप्ता तीसरे स्थान पर रहीं। इस दौरान डा। रमा गोयल, कल्पना अग्रवाल, प्रिया गुलाटी समेत अन्य मौजूद रही।भारतीय नारियों का विश्व में महत्वपूर्ण स्थान
प्रदेश महिला कांग्रेस ने हरियाली तीज को लेकर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया। राजपुर रोड स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में पुरुषों से आगे निकल चुकी हैं। रौतेला ने कहा कि महिलाओं में नेतृत्व की क्षमता पुरुषों से अधिक होती है। कहा कि विश्व में भारतीय नारियों का एक महत्वपूर्ण स्थान है। इस अवसर पर महिला कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं की ओर से तीज गायन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को पुरस्कृत किया गया।dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive