मेले की भव्यता व दिव्यता के पुण्य को श्रद्धापूर्वक : श्री महाराज
- नामदान की महिमा व सूत्र को आत्मसात करने का दिया संदेश
देहरादून, 29 जुलाई (ब्यूरो)।श्री झण्डे जी मेलेे की भव्यता व दिव्यता को आत्मसात करते हुए संगतें नामदान का जप करतीे रहें। गुरु के नाम का स्मरण करने से जीवन की हर बाधा दूर हो जाती है। नामदान जीवन को प्रकाशमय बनाए रखता है। ब्रहमलीन श्रीमहंत इन्दिरेश चरण दास जी महाराज की ओर से शिक्षा, स्वास्थ्य धर्म व अध्यात्म के क्षेत्र में किए गए अतुलनीय योगदान को हमेशा याद रखते हुए धर्म मार्ग पर चलते रहने का आर्शीवाद दिया।
मनौतियों का क्रम चलता रहा
श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने संगतों को आशीर्वाद देते हुए नामदान व गुरु महिमा से प्रकाशमय किया। उन्होंने युवा संगतों का विशेष रूप से आह्वान करते हुए कहा कि मेले में सीनियर सिटीजन, महिलाओं व बच्चों को विशेष रूप से वरीयता देते हुए यथासंभव प्राथमिकता दें। इस प्रकार से श्री दरबार साहिब में दर्शन और मनौतियों का क्रम चलता रहा।
गिलाफ सिलने का काम तेज
-मेले को लेकर गिलाफ सिलने का काम हुआ तेज।-महिलाएं सिलाई मशीन की मदद से गिलाफ तैयार करने पर जुटी।-अबकी बार होशियारपुर पंजाब के हरभजन सिंह को दर्शनी गिलाफ चढ़ाने का मौका मिला।-श्री दरबार साहिब कैंपस में श्री महंत इन्दिरेश अस्प्ताल ने मेला अस्पताल किया शुरू।-कोतवाली की ओर से मेला आयोजन स्थल पर मेला थाना कल से होगा संचालित।-28 व 29 मार्च को श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से ब्लड डोनेशन क कैंप शुरू।
बच्चों के मुडंन हुए, ढोल की थाप पर नृत्य
श्री झंडा जी मेला आयोजन के दौरान देश-विदेश से आने वाली संगतें बड़ी आस्था व श्रद्धाभाव के साथ अपने बच्चों का मुण्डन संस्कार भी झंडा परिसर में करवाते हैं। वेडनसडे को भी कईयों ने अपने बच्चों के मुंडन करवाए। इस दौरान बच्चों के माता पिता व नाते रिश्तेदारों ने ढोल की थाप पर नृत्य किया व जमकर खुशियां मनाईं।