सीएम ने सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के सख्त निर्देश दिये हैं। डीएम ने इस आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संदेश दिया है। सड़क पर गड्ढे होने के कारण एक अधिकारी के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी गई थी। हालांकि अधिकारी ने तेजी से गड्ढे भरने का काम शुरू करवाया तो तहरीर वापस ले ली गई। इधर दून की सड़कों पर ऐसे कई गड्ढे हैं जिनमें विभागों की लापरवाही साफ नजर आ रही है। सीवर लाइन या अन्य कामों के लिए खोदे गई सड़कों की ठीक से मरम्मत न किये जाने के कारण कई जगहों पर ये गड्ढे जानलेवा बने हुए हैं। ऐसे ही एक सड़क को लेकर दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट में छपी खबर के बाद जानलेवा गड्ढों को संडे को भर दिया गया और रोड का डामरीकरण कर दिया गया।

देहरादून ब्यूरो। बंजारावाला में सीवरेज लाइन बिछाने के लिए लगभग सभी सड़कों को खोद दिया गया है। सड़कें खोदने का यह काम कुछ जगहों पर एक साल पहले शुरू हो गया था, जबकि कुछ जगहों पर हाल के दिनों में सड़कें खोदी गई हैं। नियमानुसार सड़क खोदने के बाद कम से कम समय में काम पूरा करके सड़क की मरम्मत की जानी चाहिए। लेकिन, बंजारावाला में ऐसा नहीं हो रहा है। कुछ सड़कें एक साल से तो कुछ 6 से 8 महीने पहले खोदकर छोड़ दी गई हैं। इससे आने-जाने वालों को भारी परेशानी हो रही है।

8 महीने से नहीं बनी सड़क
सीवरेज लाइन के लिए बंजारावाला के शिवपुरी में सड़क करीब 8 महीने पहले खोद दी गई थी। खोदने के करीब तीन महीने बाद सीवर लाइन डाली गई। दो महीने बाद चैंबर बनाये। लेकिन सड़क आधी-अधूरी भरकर छोड़ दी गई। इससे यहां से गुजरने वाले काफी कठिनाई से आ-जा रहे थे। बारिश होने पर तो यहां कई फुट कीचड़ फैल जाती थी और अक्सर वाहन फंस जाते थे। लोगों के प्राइवेट वाहनों के अलावा कई बार कूड़ा उठाने वाला वाहन में यहां फंस जाता था।

खबर छपी तो हुआ एक्शन
आसपास रहने वाले लोगों की शिकायत पर करीब डेढ़ महीने पहले एडीबी ने एक ट्रॉली रोड़ी डालकर अपना पल्ला झाड़ दिया था, लेकिन इसके बाद भी सड़क को करीब 100 मीटर हिस्सा आने-जाने लायक नहीं हो पाया था। आखिरकार दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट ने सड़क की इस हालत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी तहरीर देने की जरूरत बताते हुए खबर छापी थी। इस खबर के छपने के बाद प्रशासन तुरंत एक्शन में आया। संडे होने के बावजूद रोड के इस खराब हिस्से की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया। गड्ढे भरने और रोड़ी बिछाने के बाद अब रोड का डामरीकरण किया जा रहा है। रोड बनने के बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली है। कई महीनों से रुके हुए इस काम का करवाने के लिए स्थानीय लोगों ने दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट को थैंक यू कहा।

Posted By: Inextlive