अपनी ही बिल्डिंग को नहीं संवार पा रहा कैंट बोर्ड शीर्षक से छपी दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की खबर का कैंट बोर्ड ने संज्ञान लिया है। बिल्डिंग में साफ-सफाई शुरू करा दी गई है। बिल्डिंग कैंपस में जेसीबी लगवाकर साफ-सफाई की गई। अफसरों ने सफाई पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।


देहरादून, ब्यूरो: गढ़ी कैंट बोर्ड के कार्यालय परिसर की जर्जर बिल्डिंग में लम्बी-लम्बी घास उगने की खबर को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने प्रकाशित किया था। जिसमें कैंट बोर्ड के कार्यालय की बदहाल स्थिति को दिखाया गया था। यहीं नहीं यहां बिल्डिंग परिसर की भी हालत बहुत खराब दिखी। कैंट बोर्ड में बने सार्वजनिक शौचालय की स्थिति भी ठीक नहीं मिली। पार्किंग के टीनशेड में भी जगह-जगह होल दिखे। अब बोर्ड ने खबर का संज्ञान लेकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की शुरुआत की है।

यहां यहां पर काम शुरू -बोर्ड बिल्डिंग में उगी घास को हटाने के लिए लगाए कर्मचारी। - कैंट बोर्ड परिसर में लगाई गई जेसीबी। - पार्किंग स्थल पर बने टीन शेड को भी बनाने का काम हुआ तेज। - कैंट बोर्ड कार्यालय के आस-पास बनी नालियों की सफाई शुरू।

Posted By: Inextlive