राजधानी दून में लंबे समय से शराब की दुकानों पर जिस ओवररेटिंग की लोग शिकायत करते आ रहे थे। उस सच्चाई से मंगलवार को पर्दा उठ गया। सीएम पुष्कर ङ्क्षसह धामी के निर्देश पर प्रशासन आबाकारी विभाग हरकत में आया। दुकानों पर छापेमारी शुरू हुई तो पता चला कि दून शहर में शराब की बिक्री एमआरपी से 5 से 20 रुपये तक ज्यादा की जा रही है। फिर क्या प्रशासन ने भी नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान ये भी पता चला कि कई दुकानों में पूरी तरीके से रेट लिस्ट भी डिस्प्ले नहीं हैं वहीं सीसीटीवी कैमरे तक उपलब्ध नहीं हैं।

देहरादून (ब्यूरो) सीएम के निर्देश के तत्काल बाद डीएम सोनिका ने सभी एसडीएम को अपने अपने क्षेत्रों में शराब की दुकानों पर ओवररेङ्क्षटग की जांच करने के निर्देश दिए। इस दौरान घंटाघर, सर्वे चौक, राजपुर रोड, चूना भ_ा, रेलवे स्टेशन, हरिद्वार रोड, केदारपुरम, रायपुर, डोईवाला, लालतप्पड़, मसूरी, हरबर्टपुर, विकासनगर, रानीपोखरी जैसे इलाकों में शराब की दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई हुई। पता चला कि हर दुकान में 5 से लेकर 20 रुपये तक की ओवररेङ्क्षटग की जा रही है। इस दौरान टीमों ने पाया कि शराब के ठेकों में तमाम प्रकार की अनियमितता मौजूद हैं। यहां तक कि ठेकों के बाहर आधे अधूरे रेट लिस्ट चस्पा हैं और सीसीटीवी कैमरे भी नदारद हैं। कहीं बार कोड, कहीं पीओएस और कहीं स्टॉक रजिस्टर अपडेट तक नहीं मिले। कुछ दुकानों में स्टॉक रजिस्टर में व्हाइटनर का यूज किया हुआ मिला तो कुछ शॉप्स में 18 साल के कम उम्र वालों को शराब की बिक्री न किए जाने जैसे वैधानिक चेतावनी बोर्ड तक नहीं मिले।

इन इलाकों में हुई छापेमारी
-घंटाघर
-सर्वे चौक
-राजपुर रोड
-चूना भ_ा
-रेलवे स्टेशन
-हरिद्वार रोड
-केदारपुरम
-रायपुर
-डोईवाला
-लालतप्पड़
-मसूरी
-हरबर्टपुर
-विकासनगर
-रानीपोखरी

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive