सीमाद्वार में आईटीबीपी के पास मेहूंवाला रोड पर पिछले डेढ़ साल से नाले का निर्माण चल रहा है। आधा किमी। नाला डेढ़ साल में भी पूरा नहीं हुआ है। नाला निर्माण से सड़क के बुरा हाल हैं जिससे आवाजाही में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

- मेहूंवाला में नाला निर्माण के चलते डेढ़ साल से खस्ताहाल सड़क से लोग परेशान
- डीएम ने लगाई फटकार, पीडब्ल्यूडी को दिए एक सप्ताह में प्रॉब्लम सॉल्व करने के निर्देश

देहरादून (ब्यूरो): दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने गुरुवार को डीएम मैडम, इन पर कब होगा मुकदमा शीर्षक नाम से खबर प्रकाशित की, जिसका संज्ञान लेकर डीएम ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। डीएम ने निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर रोड क्लीयर करके लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाए। अन्यथा मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल गुरुवार को एक कार दलदल में फंस गई थी, जिससे रोड पर डेढ़ घंटे जाम रहा। किसी तरह कार को दलदल से बाहर निकाला गया। इस तरह का नजारा यहां पर कई बार देखने को मिलता है।

डेढ़ साल से आबादी परेशान
जिस रोड पर नाला निर्माण किया जा रहा है वह रोड सीमाद्वार से शिमला बाईपास को जोड़ती है। इसमें भारी ट्रैफिक चलता है। क्षेत्र के करीब 5 हजार से अधिक लोग खस्ताहाल और कीचडय़ुक्त बनी रोड की हालत से परेशानी झेल रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कछुआ चाल से चलने का आरोप लगाया है। कहा कि एक दिन काम चलता है तो चार दिन काम बंद रहता है। आवाजाही में स्कूली बच्चों से लेकर ऑफिस आने-जाने वालों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों का का यह भी आरोप है कि कई बार गुहार लगाने के बाद भी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली है।

फटकार के बाद सुनी समस्या
खबर प्रकाशित होने के बाद डीएम सोनिका ने जिला प्रशासन के अफसरों को साइट विजिट के निर्देश दिए। सड़क की हालत से डीएम का पारा चढ़ गया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड के अधिकारियों को जन समस्या के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। डीएम ने टाइम लाइन देकर रोड को एक सप्ताह के भीतर ठीक करने के भी निर्देश दिए है। साथ ही साथ नाले का निर्माण कार्य भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

बरसात से पूर्व रोड नहीं बनी तो होगी परेशानी
लोगों का कहना है कि इस बरसात से पहले भी सड़क नहीं बनी तो लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। रोड दलदल बनी हुई है। बारिश में वाहन धंस सकते हैं। कीचड़ होने से पैदल आवाजाही में भी लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल बच्चों के लिए खस्ताहाल सड़क जोखिम भरी बनी हुई है। कई स्थानीय व्यापारियों की दुकानें बंद चल रही है।

प्रोजेक्ट पर एक नजर
5000 से अधिक की आबादी है प्रभावित
17 माह पूर्व शुरू हुआ था नाला निर्माण
1.5 किमी। है नाले की लंबाई
07 दिन में समस्या का समाधान करने के दिए है डीएम ने निर्देश

रोड को ठीक करने का काम किया जा रहा है। तीन-चार दिनों में दलदल को पूरी तरह ठीक कर दिया जाएगा, ताकि आने-जाने में असुविधा न हो। नाले का निर्माण जल्द से जल्द करने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रवीण कर्णवाल, अधिशासी अभियंता, निर्माण खंड, पीडब्ल्यूडी, देहरादून

वास्तव में रोड की स्थिति बेहद खराब है। लोगों की परेशानी को देखते हुए पीडब्ल्यूडी को कार्य गति बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही एक सप्ताह के भीतर रोड दुरुस्त करने के साथ ही निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के भी निर्देश दिए गए हैं। तय समयावधि के भीतर कार्य न होने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सोनिका, डीएम, देहरादून
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive