लापरवाही उजागर तो अफसर उतरे सड़क पर
देहरादून, ब्यूरो: शुक्रवार सुबह को ही विभाग ने सड़कों की रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया। विभागीय अधिकारी भी सुबह-सुबह साइट पर पहुंच गए। यही फुर्ती यदि विभाग बरसात से पहले दिखाता तो शायद बारिश के मौसम में लोगों को समस्या से दो-चार न होना पड़ता। मौके पर पहुंची अफसरों की टीम
नत्थनपुर क्षेत्र के लोगों की शिकायत के बाद शुक्रवार को जब खबर प्रकाशित की गई, तब जाकर जल संस्थान के अधिकारी नींद से जागे। खबर छपते ही शुक्रवार सुबह-सुबह ही संस्थान के अधिकारी साइट पर पहुंचे, साथ में निर्माण कंपनी भी कर्मचारियों के साथ मशीनें लेकर सड़कों की मरम्मत में जुट गए। रात तक सड़क मरम्मत का काम चलता रहा।
नत्थनपुर में पानी की लाइन बिछाने का चल रहा काम
बता दें कि वल्र्ड बैंक योजना के तहत नई नत्थनपुर क्षेत्र की गलियों में पेयजल लाइन बिछाने का काम चल रहा है। यह काम उत्तराखंड जल संस्थान के पास है। कार्यदायी कंपनी ने दो-तीन महीने पहले पाइप लाइन के लिए खोदी गई सड़कों को मिट़्टी से भी नहीं भरा गया। इससे लोगों को बरसात के मौसम में तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से सड़क पर पानी के साथ मिट््टी बहकर चले गई, जिससे गलियां कीचड़ से भर गई। कई गलियों के इतने बुरे हाल हैं कि लोगों को पैदल चलने में मुसीबतें झेलनी पड़ रही है।
जेसीबी मशीन से खुदाई करने से लोगों का नुकसान भी हो रहा है। लोगों का कहना है कि गलियों में खुदाई के दौरान कई लोगों के रैंप टूट गए। कई जगहों पर उखाड़ी गई सड़कों के बोल्डर से वाहनों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि शाम को कार्य समाप्ति से पहले रोड की मरम्मत कर सड़क का आवाजाही लिए खोला जाए।