ये क्या, लगातार बढ़ रहे कोरोना मामले, फिर 51 नए केस आए सामने
-सीएमओ बोले, भर्ती मरीज कोमोर्बिटी वाले पेशेंट्स, मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की नहीं पड़ रही आवश्यकता
देहरादून, 6 अप्रैल (ब्यूरो)। कोरोना के संक्रमण का दायरा बढ़ते ही जा रहा है। दो दिन पहले इस सीजन में एक दिन में सबसे ज्यादा 45 कोरोना के नए केस सामने आए थे। लेकिन, अब एक दिन में यह संख्या बढ़कर 51 पहुंच गई है। खास बात ये है कि अब तक जितने भी कोरोना के केस सामने आ रहे हैं, उसमें नंबर वन पर देहरादून है। थर्सडे को आए कोरोना के नए मामलों में दून में 44 पॉजिटिव मिले।बॉक्स
सक्रमित नहीं हो रहे अस्पतालों में भर्ती
विशेषज्ञों के मुताबिक इससे घबराने की नहीं। लेकिन, सावधानी बरतने की जरूरत है। वर्तमान में जिन लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट पाजिटिव आ रही है, उनमें ज्यादातर को हॉस्पिटलों में एडमिट होने की जरूरत नहीं पड़ रही है। सीजनल फ्लू की तरह कोरोना से संक्रमित मरीज भी कुछ दिन बाद स्वस्थ्य हो जा रहे हैं।
बॉक्स::
हॉस्पिटलों में मौजूद इक्विपमेंट को रखें एक्टिव
दून में कोरोना के सबसे ज्यादा बढ़ रहे मामलों को देखते हुए प्रशासन भी एक्टिव मोड में नजर आ रहा है। ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचाव, नियंत्रण व रोकथाम को लेकर डीएम सोनिका की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। डीएम से सीएमओ को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हॉस्पिटलों में उपलब्ध इक्विपमेंट व सुविधाओं को एक्टिव रखा जाए। साथ ही बेड, आक्सीजन आदि की व्यवस्था भी जांच लें। डीएम ने हॉस्पिटलों में इंफेक्शन न फैले, इसके लिए सरकारी व निजी हॉस्पिटलों में कोविड गाइडलाइन के अनुसार व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। जिससे बाकी मरीजों के संक्रमण का खतरा न हो। सीएमओ डा। संजय जैन ने बताया कि अभी जो मरीज भर्ती हुए हैैं, वे कोमोर्बिटी वाले मरीज हैं। अन्य मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नही पड़ रही है।
-भीड़भाड़ वाले स्थानों व हॉस्पिटलों में पहनें मास्क।
-सेनेटाइजर का पूरा यूज किया जाए।
-साबुन से हाथ धोएं, आसपास सफाई रखें
-केंद्र व राज्य के स्तर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें
-बचाव के प्रचार-प्रसार को सीएमओ, नगर निगम, पालिकाओं को निर्देश
-पब्लिक अवेयरनेस को बढ़ावा दिए जाने पर भी जोर।
-लोगों से अपील, घबराएं नहीं, गाइडलाइन का पालन करें।
बॉक्स
कोविड-19 के प्रोटोकॉल की अपील
विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर स्वास्थ्य सचिव डॉ.आर राजेश कुमार ने राज्यवासियों से कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। कहा, आजकल लोगों की जिंदगी आरामदायक होती जा रही है। यही शरीर के लिए कष्टकारी है। जबकि, लोगों को लगातार एक्सरसाइज और मॉर्निंग वॉक पर ध्यान देने की जरूरत है।