पौड़ी में बरातियों को लेकर जा रही तेज रफ्तार कार क्रैश बैरियर तोड़ते हुए 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक और एक बच्ची समेत 4 लोगों की मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैैं। दो घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया जबकि तीसरे को बेस अस्पताल श्रीकोट में इलाज किया जा रहा है।

देहरादून (ब्यूरो) हादसा श्रीनगर गढ़वाल से लगभग 40 किमी दूर खिर्सू-कठूली मार्ग पर हुआ। रविवार सुबह लगभग साढ़े 10 बजे खिर्सू ब्लॉक में स्थित कठूली गांव से बसंत ङ्क्षसह नेगी के पुत्र मनीष की बरात परसुंडाखाल से तीन किमी आगे पडऩे वाले दरखिल गांव के लिए रवाना हुई थी। बरात के वाहनों में एक स्विफ्ट डिजायर भी शामिल थी। इसमें चालक के अलावा दो युवती, दो किशारी व दो बच्चे सवार थे। कार अभी कठूली से तीन किमी आगे ही पहुंची थी कि हादसा हो गया।

कार के परखच्चे उड़े
हादसे की सूचना मिलते ही कठूली के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। इस बीच श्रीनगर थाने से पुलिस और एसडीआरएफ के जवान भी पहुंच गए। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस और एसडीआरएफ ने ग्रामीणों की मदद से घायलों व शवों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिर्सू भेजा गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद कैबिनेट मंत्री डॉ। धन ङ्क्षसह रावत की पहल पर गंभीर घायल दो बालिकाओं साक्षी व समीक्षा को हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश भेजा गया। तीसरे घायल सागर को बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर में भर्ती कराया गया है।


मैक्स खाई में गिरी, 9 घायल
कोटद्वार- सतपुली-गुमखाल के बीच कुल्हाड़ बैंड के पास एक मैक्स खाई में गिर गई। दुर्घटना में वाहन सवार 9 लोग घायल हो गए। घायलों को 108 की मदद से सतपुली स्थित हंस अस्पताल पहुंचाया गया। घटना रविवार सुबह छह बजे की है। सतपुली से मैक्स वाहन सवारियों को लेकर कोटद्वार की ओर आ रहा था। इसी दौरान कुल्हाड़ बैंड के समीप अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। मार्ग से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने घटना की सूचना सतपुली व गुमखाल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive