दून में अब ‘डब्ल्यूडी’ की दस्तक
देहरादून (ब्यूरो)। मौसम विभाग ने वेडनसडे को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है, जबकि राज्य में अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है। 3500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। थर्सडे को भी राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है। अगले दो दिन यानी फ्राइडे और सैटरडे को भी बारिश, बर्फबारी और ओले गिरने की संभावना है।
पर्वतीय क्षेत्रों के लिए यलो अलर्टमौसम विभाग ने राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। वेडनसडे को पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ जगहों पर ओले गिरने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही गर्जन वाले बादल बनने और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।
पर्वतीय क्षेत्रों में हुई बारिश
राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगहों पर ट्यूजडे सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया है। ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हुई। चमोली जिले के माणा में 1 मिमी और पोखरी में 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस बीच दून में सुबह धूप खिली रही और शाम को बादल घिरने लगे। दून का मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा 25.2 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंपरेचर 8.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।