आपने गहने रुपये बिजली गाड़ी फोन चोरी जैसी खबरें आपने सुनी होगी लेकिन अब एक और नई चोरी सामने आई है वह है पानी की चोरी।

देहरादून, 2 मई (ब्यूरो)।
आपने गहने, रुपये, बिजली, गाड़ी, फोन चोरी जैसी खबरें आपने सुनी होगी, लेकिन अब एक और नई चोरी सामने आई है वह है पानी की चोरी। जी हां, पेयजल निगम के सर्वे में यह चौंकाने वाली बात सामने आई है। वल्र्ड बैंक प्रोजेक्ट मेहूंवाला कलस्टर पेयजल योजना के तहत निर्मित इस पायलट प्रोजेक्ट से लाभान्वित करीब 2000 हजार पेयजल कंज्यूमर्स खुलेआम पानी की चोरी कर रहे हैं। अधिकांश कंज्यूमर्स ने घरों में लगाए गए वाटर मीटर को तोड़ दिया है। कई ने मीटर का डिस्प्ले निकाल लिया है, तो कई नहीं मीटर ही निकाल कर घर के एक कोने में रख दिया है। पेयजल निगम ऐसे कंज्यूमर्स को लिस्टेड कर कार्रवाई की तैयारी में है।

3.5 करोड़ का है बकाया
योजना से लाभान्वित करीब 2000 कंज्यूमर्स 3.50 करोड़ रुपए का पानी के बकाया बिल दबाए बैठे हैं। अधिकारियों का कहना है यह राशि पिछले तीन साल की पेंडिंग है। विभागीय अफसरों ने बताया कि करीब 3000 कंज्यूमर्स एक साल से बिल भुगतान नहीं कर रहे हैं। ऐसे कंज्यूमर्स के खिलाफ पेनल्टी के साथ निगम आरसी जारी करने की कार्रवाई कर रहा है। बता दें कि यह पायलट प्रोजेक्ट अगले 5 साल तक मेंटेनेंस और ऑपरेशन कंस्ट्रक्शन कंपनी के पास है। अफसरों का कहना है कि बकाए के चलते व्यवस्था गड़बड़ा रही है।

फ्री की पड़ गई आदत
अधिकांश लोग ऐसे हैं जो पानी तो पीना चाहते हैं, लेकिन पानी के पैसा नहीं देना चाहते। लोग प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करके सुविधाएं लेना चाहते हैं, लेकिन उसकी कीमत नहीं चुकाना चाहते। उन्हें नहीं पता कि इस पैसे से सरकार जरूरतमंद लोगों को पीने का पानी पहुंचाती है। डेवलपमेंट के अन्य काम होते हैं। यदि संसाधनों का इलीगल तरीके से दोहन होता रहा तो एक दिन यह पूरी तरह खत्म हो जाएगा।

ऐसे की जा रही चोरी
पानी का दुरुपयोग रोकने के लिए योजना के तहत लगभग 23 हजार वाटर मीटर लगाए गए हैं, लेकिन कई लोगों ने घर की मेन लाइन में लगे वाटर मीटर तोड़ दिए हैं, तो कई ने मीटर का डिस्प्ले निकाल लिया है। जबकि कई ने मीटर उतार कर घर के कोने में रख दिए हैं। जबकि कई लोगों ने मीटर से पहले लाइन बाईपास करा ली है। इनकी संख्या करीब 1500 से 2000 तक बताई जा रहीहै। ये चौंकाने वाले आंकड़े निगम के सर्वे में सामने आए। निगम का आरोप है कि लोग मीटर उखाड़ कर मनमाने तरीके से पानी का यूज कर रहे हैं। कई लोग सिंचाई आदि में भी पीने का पानी इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र में पानी की आपूर्ति गड़बड़ा रही है।

इन इलाकों में कंप्लेन
मेहूंवाला
हरबंशवाला
हरभजवाला
पित्थूवाला
आरकेडिया

वसूली के साथ होगा केस दर्ज
पेयजल निगम अधिशासी अभियंता मोहम्मद मुज्जमिल हसन का कहना है कि जो लोग वाटर मीटर में तोडफ़ोड़ कर रहे हैं उनसे मीटर की वसूली होगी और मीटर डैमेज कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में केस भी दर्ज होगा। जिन्होंने लंबे समय से बिल का भुगतान नहीं किया उनके खिलाफ पेनल्टी के साथ आरसी जारी करने की कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं।

कंज्यूमर्स का भी रखना चाहिए ध्यान
करोड़ों रुपए लगा कर पेयजल योजनाएं बना रही है, यह बात तो ठीक है, लेकिन सरकार को पब्लिक का भी ध्यान रखना चाहिए। पब्लिक को पूरी फैसिलिटी दी जानी चाहिए। पानी के रेट कंट्रोल में रखने चाहिए। दाम इतने नहीं बढ़ाने चाहिए कि लोग बिल बियर न कर पाएं। कई लोग पानी के बिल अफोर्ड नहीं कर पाते, ऐसे लोगों के लिए नियम बनाए जाने चाहिए।

-18001209935
टोल फ्री नं। पर करें पानी की कंप्लेन
-8630811617
नंबर पर भी दे सकते हैं शिकायतों के साथ लीकेज व अन्य सुझाव

5342 इलीगल कनेक्शन पकड़े
मेहूंवाला और चंद्रबनी इलाकों में पेयजल निगम की वल्र्ड बैंक यूनिट ने पानी के 5343 कनेक्शन पकड़े हैैं। ये लोग लंबे समय से मुफ्त का पानी पी रहे थे। निगम ने सभी मुफ्तखोरों को नोटिस देकर उनकी पानी की लाइन काट रहा है। नोटिस के बाद 2893 लोगों ने कनेक्शन रेगुलराइज करा लिए हंै। कंज्यूमर्स की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर 18001209935 जारी किया गया है। साथ ही मोबाइल नंबर 8630811617 पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैंम्।
वाटर प्रोजेक्ट पर एक नजर
125000
लोगों को मिल मेहूंवाला कलस्टर पेयजल योजना का लाभ
23621
घरों में लगाए जा चुके हैं पानी के मीटर
5343
घरों में मिले इलीगल कनेक्शन
2893
घरों के अवैध कनेक्शन किए गए रेगुलर
440 किमी। नई पेयजल लाइन बिछाई गई है क्षेत्र
360 किमी। लाइन बिछाने का काम पूरा
2000
कनेक्शनों में मीटरों में छेड़छाड़ व तोडफ़ोड़ के मामले आए सामने
3.50
करोड़ का है कंज्यूमर्स में बकाया
2000
कंज्यूमर्स तीन साल से नहीं दे रहे बिल, 3000 का सालभर से पेंडिंग

मेहूंवाला पेयजल योजना में वाटर मीटर में छेड़छाड़ और तोडफ़ोड़ के मामले सामने आए हैं। ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इस पर शीघ्र एक्शन लिया जा रहा है। जिन कंज्यूमर्स के लंबे समय से बिल पेंडिंग है उनके खिलाफ आरसी जारी की जाएगीम्।:-

मुज्जमिल हसन, एक्सईएन, वल्र्ड बैंक यूनिट, पेयजल निगम, देहरादून
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive