इस बार भी झेलनी पड़ेगी वाटर लॉगिंग
देहरादून (ब्यूरो)। आजाद कॉलोनी में नालियों के ऊपर अतिक्रमण होने के कारण यहां बार-बार कूड़ा भर जाता है। जिससे नगर निगम की टीम सफाई नहीं करा पा रही है। जिससे नालियों का कूड़ा सड़कों पर आ रहा है।
यह हो रही समस्या-थोड़ी सी बारिश से नालियों का कूड़ा सड़कों में और फिर दुकानों और घरों में पहुंच रहा है
- नालियों के ऊपर ढक्कन लगने के कारण सफाई न होने से हो रही समस्या
- नालियों में अतिक्रमण होने के कारण नहीं हो पाई सफाई
- बड़े नालों पर सफाई का दावा लेकिन छोटी पर नहीं जा रहा नगर निगम का ध्यान
शिकायत के बाद ही होती है कार्रवाई
सिटी में नालों की सफाई को लेकर नगर निगम के होमवर्क न करने के कारण पब्लिक की फजीहत हो रही है। समय पर सफाई न होने पर बारिश के कारण जब लोगों के घरों में पानी घुसने लगता है तब जाकर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच कर सफाई करवा रही है।
जरा सी बारिश में घर में घुस रहा पानी
बीते दिनों थोड़ी सी बारिश के कारण ही लोगों के घरों में पानी घुस गया। कई बार हम नगर निगम के कंट्रोल रूम में शिकायत करते हैं। यह हर साल की बात हो गई नालियों का पानी उल्टा घरों में पहुंच रहा है।
- उत्तम अग्रवाल, निवासी प्रिंस चौक
- अमित कुमार पुण्डीर, निवासी प्रिंस चौक नालियों की सफाई जब भी होती है तो कूड़ा मौके पर छोड़ दिया जाता है। जिससे यह कूड़ा सड़कों से वापस नालियों में चला जाता है। जिससे थोड़ी सी बारिश होने पर वाटर लॉगिंग की समस्या हो जाती है। ऐसे में कूड़े को समय पर उठा लेना चाहिए।
राजेश, निवासी कांवली रोड मानसून से एक माह पूर्व नालियों की सफाई होनी चाहिए। जबकि कभी भी नगर निगम समय पर गलियों की नालियों की सफाई नहीं कराता है। जिससे नालियों का कूड़ा सड़कों पर आ जाता है। जिससे वाटर लॉगिंग की समस्या होती है।
- गीताजंलि, निवासी कांवली रोड dehradun@inext.co.in