कालिंदी एनक्लेव में सड़क पर बर्बाद हो रहा पानी
- कालिंदी एनक्लेव में कई जगहों पर पानी लीकेज होने से टूट रही सड़क
- शिकायत के बाद भी नहीं ली जा रही सुध, क्षेत्रवासियों में आक्रोश
प्रदूषित हो रहा पानी
जगह-जगह पर पानी लीकेज हो से कई घरों में प्रदूषित पानी पहुंच रहा है। मेन लाइन चोक होने से मिट्टी युक्त पानी लोगों के घरों में जा रहा है। गर्मी के चलते प्रदूषित पानी से कई बीमारियों का खतरा है। सोशल एक्टिविस्ट रिटायर्ड इंजीनियर प्रदीप गोयल का कहना है कि जल संस्थान के अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी तरह से नहीं कर रहे हैं, जिसका खामियाजा पब्लिक को भुगतना पड़ रहा है। प्रदूषण जल से डायरिया समेत कई बीमारियां फैलने का खतरा है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है।
उखड़ रही सड़क
लगातार पानी लीकेज होने से सड़क भी टूट रही है। पानी से तारकोल रोड उखड़ रही है। कुछ समय पूर्व ही सड़क बनी है। लीकेज से जहां लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है वहीं जल प्रदूषित हो रहा है साथ ही सड़क भी टूट रही है। एक लीकेज की वजह से कई समस्याओं का लोगों को सामना करना पड़ रहा है।
सीवर लाइन भी चोक
कालिंदी एनक्लेव की गली नंबर 2 में मकान संख्या 35 के सामने सीवर लाइन चोक है। जिसे आवाजाही में लोगों को पानी परेशानी हो रही है। आस-पास के लोग सीवर की बदबू से परेशान हैं। इसकी भी कई बार जल संस्थान के जेई से शिकायत की गई, लेकिन अभी तक सीवर लाइन की मम्मत नहीं की गई है। कालिंदी एनक्लेव में इन जगहों पर हो रहा पानी लीकेज
- मेन लाइन, मकान नंबर 10 के सामने मजार से पहले
- लेन नंबर दो मकान संख्या 8 के पास
- शोभा पैलेस के सामने मकान संख्या 10 और 11 के पास
- लेन नंबर 4 मकान नंबर 94 के पास
कालिंदी एनक्लेव में कई दिनों से पाइप लाइनें लीकेज हो रही है। कई बार शिकायत के बाद भी लीकेज ठीक नहीं कराई गई। जल संस्थान के अधिकारियों की लापरवाही का क्षेत्र के लोग खामियाजा भुगत रहे हैं।
जेके सिंह, अध्यक्ष, कालिंदी एनक्लेव
अनंत अक्षय, सचिव, कालिंदी एनक्लेव सीवर लाइन चोक होने की जल संस्थान को शिकायत की गई है। लेकिन अभी तक इसका संज्ञान नहीं लिया गया है। सीवर चैंबर ओवर फ्लो होने से इसकी बदबू से लोग परेशान हैं। चोक सीवर चैंबर की जल्द मरम्मत की जाए।
प्रभाकर गुप्ता, इंजीनियर अधिकारी शिकायतों का त्वरित संज्ञान नहीं लेता है, जिसका खामियाजा पब्लिक को भुगतना पड़ता है। एक ओर लोग पानी को तरस रहे, दूसरी ओर सड़क पर बर्बाद हो रहा है। लीकेज के चलते घरों में पानी लो प्रेशर से पहुंच रहा है, जिससे लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है।
प्रदीप गोयल, सोशल एक्टिविस्ट
कालिंदी एनक्लेव में लीकेज की जानकारी संज्ञान में नहीं आई है। इस संबंध में संबंधित क्षेत्रीय अभियंता को निर्देश दिए जा रहे हैं। शीघ्र पानी के लीकेज और सीवरेज चोक की समस्या का समाधान किया जाएगा।
केसी पैन्यूली, ईई, पित्थूवाला, देहरादून
dehradun@inext.co.in