श्रीदेव सुमन नगर में वाटर क्राइसिस
देहरादून, ब्यूरो: टैंकरों से पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा ह। लोग खुद पानी टैंकर मंगवाकर प्यास बुझा रहे हैं। क्षेत्र में करीब 150 घरों में पानी की सबसे अधिक समस्या बनी हुई है। उधर, जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि यह क्षेत्र नाचेवाला ट्यूबवैल से जुड़ा ह। तीन दिन पहले ट्यूबवैल की मोटर फुंक गई थी। जिसे अगले दिन मरम्मत कर ठीक कर लिया गया था। जिस इलाके की कंप्लेन थी वहां पाइप लाइन चेक करवा ली गई है, सभी घरों में पानी चल रहा है। ट्यूबवैल का डिस्चार्ज हो गया आधा
श्रीदेव सुमन नगर को जिस ट्यूबवैल से पानी सप्लाई हो रहा है उसका डिस्चार्ज 400 एलपीएम तक पहुंच गया ह। जबकि पूर्व में इस ट्यूबवैल का डिस्चार्ज 700 से 800 एलपीएम के करीब था। जिस वजह से लो प्रेशर भी समस्या को बढ़ा रही है।
सीधी सप्लाई पर निर्भर है क्षेत्रवासी
जल संस्थान का कहना है कि संबंधित क्षेत्र के लोग पानी की सीधी सप्लाई पर निर्भर हैं। किसी के पास स्टोरेज की व्यवस्था नहीं ह। सभी घरों में 4-4 और 5-5 किरायेदार हैं। एक कनेक्शन की जितनी क्षमता है उतना पानी लाइन पर मुहैया कराया जा रहाहै।
नए ट्यबवैल को बनाया जा रहा एस्टीमेट
जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में नया ट्यूबवैल बोर करने के लिए कहीं जगह नहीं मिली ह। दो दिन पहले ही क्षेत्रीय पार्षद ने ट्यूबवैल लगाने को एनओसी दी है, जिस पर कार्रवाई शुरू कर दी ह। जल्द ही एस्टमेट बनाकर स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेजा जाएगा।
क्षेत्र में लगभग एक माह से पानी की समस्या बनी हुई ह। जल संस्थान के अधिकारी सुनने को राजी नहीं ह। जल्द पानी की किल्लत दूर नहीं हुई, तो क्षेत्रवासी पानी का बिल नहीं भरेंगे।
पार्षद संगीता गुप्ता, पार्षद भारी बारिश के बीच भी हमारे पानी के नलके सूखे हुए हैं। लगातार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।
यूनुस खान महिलाओं का ज्यादा समय पानी ढोने में लग रहा ह। खाना बनाने तक के लिए बाहर से पानी मंगाना पड़ रहा है।
सरोज सैनी टैंकरों से पानी पर्याप्त रूप से नहीं मिल पा रहा ह। घर में बुजुर्ग हैं, बच्चे भी सुबह समय पर स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।
सुषमा देवी
श्रीदेव सुमन नगर को सप्लाई देने ट्यूबवैल की मोटर में आई खराबी को ठीक कर लिया गया है, फिलहाल क्षेत्र में पानी की कोई कमी नहीं ह। जहां पर लो प्रेशर की समस्या है वहां टैंकरों से सप्लाई की जा रही हैं।
मोनिका वर्मा, अधिशासी अभियंता (नार्थ), जल संस्थान, देहरादून