राजीवनगर डांडा से लगे ज्योति विहार में कई दिनो से पानी का संकट बना हुआ है। लोगों का आरोप है कि दर्जनों परिवार पानी की नई लाइन से जुडऩे के बाद पानी को तरस रहे हैं। सबसे ज्यादा क्राइसेस ज्योति विहार के डी ब्लाक में है।

- ज्योति विहार में मेन पाइपलाइन अंडरग्राउंड लीकेज
- पानी की कई दिनों से किल्लत होने से लोगों में आक्रोश

देहरादून (ब्यूरो): लोगों का आरोप है कि इस बारे में जल संस्थान के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं है। विभाग पानी के एक-दो टैंकर भेज कर जिम्मेदारियों की इतिश्री कर रहा है। लोग पानी के प्राईवेट टैंकर मंगाने को मजबूर हैं। क्षेत्रवासियों ने जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है। उधर, जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि मेन पाइपलाइन में अंडरग्राउंड लीकेज था, जिसका पता नहीं चल पा रहा था। अब लीकेज की मरम्मत कर प्रभावित क्षेत्र में आपूर्ति शुरू कर दी गई है।

क्षेत्र में बिछाई गई है नई लाइन
लोगों का कहना है कि जल संस्थान ने क्षेत्र में पानी की नई पाइपलाइन बिछाई है। जब से पुरानी लाइन से हटाकर कनेक्शन नई लाइन से जोड़े गए हैं तब तक पानी का संकट खड़ा हो गया। घरों में पानी नहीं आया, तो इसकी शिकायत की गई। आश्वासन के सिवाय उन्हें कुछ नहीं मिला। विभाग ने टैंकर भिजवाए, लेकिन उससे पर्याप्त पानी नहीं मिला। जबकि कई दिन तक पानी नहीं आया, तो लोगों ने विभाग से पुरानी लाइन से आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है।

अंडरग्राउंड था लीकेज
जल संस्थान रायपुर डिविजन के अपर सहायक अभियंता नीरज शर्मा ने बताया कि ज्योति विहार को नई पाइपलाइन से जोड़ा गया था, लेकिन मेन पाइपलाइन में अंडरग्राउंड लीकेज की वजह से पानी की सप्लाई बाधित हो गई। इस बीच क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति की गई। उन्होंने काफी मशक्कत के बाद डी ब्लाक में लीकेज ढंूढ लिया गया। सेटरडे को लीकेज ठीक कर आपूर्ति शुरू की गई है।

जल संस्थान ने क्षेत्र में नई पाइपलाइन बिछाई है। कुछ दिन पहले ज्योति विहार को भी नई पाइपलाइन से जोड़ा गया, तब से हमारे घर में एक बूंद भी पानी नहीं आया है।
विजय कुमार डोभाल, स्थानीय निवासी

पानी नहीं आने से रोजमर्रा के काम प्रभावित हो रहे हैं। शिकायत के बाद भी जल संस्थान कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि वह लगतार पेयजल के बिलों का भुगतान करते आ रहे हैं।
कृष्णा नौटियाल, स्थानीय निवासी

शिकायत के बाद जल संस्थान ने कभी कभार एक-दो टैंकर पानी के भेजे, जिनसे पर्याप्त पानी नहीं मिल पाया। लोगों ने प्राईवेट टैंकर मंगाकर किसी तरह प्यास बुझा रहे हैं।
प्रहलाद पोखरियाल, स्थानीय निवासी

पानी होते ही हुए भी लोगों को प्यास रहना पड़ रहा है। जब नई लाइन पर पानी नहीं आ रहा था तो कनेक्शन पुरानी लाइन से क्यों नहीं जोड़े गए हैं।
ब्रिज गोपाल भट्ट, सोशल एक्टिविस्ट

ज्योति विहार को पानी की नई लाइन से जोड़ा गया, लेकिन डी ब्लाक में पानी की मेन लाइन अंडरग्राउंड चोक हो गई, जिसका बमुश्किल पता चल पाया। शनिवार को लीकेज ठीक कर आपूर्ति सुचारू कर दी गई है।
नीरज शर्मा, एएई, जल संस्थान, रायपुर डिविजन, देहरादून
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive