दून में कचरे की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। पूरे शहर का कचरा उठाकर शीशमबाड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में डंप तो कर दिया जाता है लेकिन यहां इस कचरे को मैनेज करने की कोई व्यवस्था ही नहीं है। नतीजा यह है कि पिछले कई सालों से यहां जमा कचरा अब एक पहाड़ी का रूप ले चुका है। पिछले दिनों कचरे के इस पहाड़ में आग लग गई थी जिसे कई दिनों की मशक्कत के बाद बुझाया जा सका था। आग लगने की इस घटना के बाद फ्राइडे को नगर आयुक्त मनुज गोयल इस प्लांट को देखने पहुंचे तो प्लांट चला रही कंपनी की ओर से साफ कह दिया गया कि वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट लगाये बिना काम नहीं चलने वाला है। नगर आयुक्त ने इस बारे से शासन से बातचीत करने का आश्वासन दिया।

देहरादून ब्यूरो। नगर आयुक्त मनुज गोयल फ्राइडे को पहले कारगी चौक स्थित डंपिंग ग्राउंड का निरीक्षण करने पहुंचे और उसके बाद शीशमबाड़ा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की व्यवस्थाएं देखने पहुंचे। कारगी डंपिंग ग्राउंड मेंं उन्होंने इस स्टेशन की देखरेख करने वाली चेन्नई वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी के अधिकारियों साफ-सफाई की व्यापक व्यवस्था बनाये जाने के निर्देश दिये, ताकि आप-पास में रहने वाले लोगों को परेशानी न हों। उन्होने कचरा ले जाने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली को ढककर ले जाने के भी ओदश दिये।

शीशमबाड़ा में अव्यवस्था
इसके बाद नगर आयुक्त सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की व्यवस्थाएं देखने शीशमबाड़ा पहुंचे। यहां उन्हें कई अव्यवस्थाएं नजर आई। एक प्रोसेसिंग मशीन बंद थी। इस पर उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए इस तरह की लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी। उन्होंने लैंडफिल साइट पर ज्यादा आरडीएफ जमा न करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना होती है तो इसके लिए कम्पनी के अधिकारी जिम्मेदार होंगे। कम्पनी के अधिकारियों ने नगर आयुक्त से कहा कि बिना वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट लगे काम ठीक से हो पाना संभव नहीं है। आयुक्त ने इसके लिए शासन से बातचीत करने का आश्वासन दिया।

कचरा उठाने के पैसे नहीं दे रहे लोग
कम्पनी के अधिकारियों ने शिकायत की कि डोर-टू-डोर कचरा उठाने के उठाने के कई लोग पैसे नहीं दे रहे है, जिससे कम्पनी को घाटा हो रहा है। नगर आयुक्त ने ऐसे लोगों को लिस्ट तैयार करने को कहा, ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

Posted By: Inextlive