Uttarakhand News: हल्द्वानी में बवाल, आगजनी, उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश
देहरादून, हल्द्वानी (ब्यूरो) दरअसल, बनभूलपुरा वही इलाका है, जहां गत वर्ष रेलवे की भूमि पर बसी 50 हजार की आबादी वाली बस्ती को खाली कराने का हाई कोर्ट ने आदेश दिया था। पुलिस-प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए पूरी तैयारी भी कर ली थी। इसी बीच मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया और वर्तमान में विचाराधीन है। मुस्लिम बहुल क्षेत्र में बनभूलपुरा के मलिक का बगीचा में पिछले दिनों नगर निगम और प्रशासन की टीम अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए पहुंची थी। इस दौरान यहां अवैध मदरसा और नमाज स्थल भी मिला। गुरुवार दोपहर सवा चार बजे करीब पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीम बुल्डोजर लेकर अतिक्रमण तोडऩे पहुंची थी। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के अलावा पुलिस व निगम कर्मचारी मिलाकर करीब 700 लोगों की फोर्स थी। लेकिन, जैसे ही बुल्डोजर और टीम आगे बढ़ी। चारों तरफ से पथराव शुरू हो गया। देखते ही देखते मुस्लिम समुदाय के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सड़क से लेकर घरों की छतों तक से जमकर पत्थर बरसने लगे। एसडीएम कालाढूंगी रेखा कोहली, एसपी हरबंस सिंह, एसओ प्रमोद पाठक समेत पुलिस, निगमकर्मी संग मीडियाकर्मियों को पत्थर लगे।
50 से अधिक वाहन जलाये
शाम 6 बजे तक बवाल पूरे क्षेत्र में पहुंच चुका था। भारी संख्या में उपद्रवी बनभूलपुरा थाने पहुंच गए। जिसके बाद आगजनी कर दी। थाने के बाहर खड़े पुलिस व मीडियाकर्मियों के एक दर्जन से अधिक वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा अलग-अलग इलाकों में 50 से अधिक वाहन जलाए गए हैं। इसमें पीएसी व पुलिस की दो बस, सड़कों पर खड़े चौपहिया व दोपहिया वाहन शामिल हैं। दर्जनों वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया है। वहीं, पथराव की वजह से घायल 250 से अधिक लोग उपचार के लिए बेस अस्पताल, डा। सुशीला तिवारी अस्पताल लाए गए थे। इसके अलावा कई लोग निजी अस्पतालों में भी पहुंचे।
सीएम ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग
हल्द्वानी मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दून में हाई लेवल बैठक बुलाई। जिसमें चीफ सेक्रेटरी से लेकर डीजीपी शामिल रहे। इस दौरान सीएम ने अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। सीएम ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है। सीएम ने कहा कि इस घटना के दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। डीएम नैनीताल ने सीएम को टेलीफोन से बताया कि अशांति वाले क्षेत्र बनभूलपुरा हल्द्वानी में कफ्र्यू लगाया गया है। स्थिति को सामान्य बनाये रखने के लिये दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिये गये हैं।
नैनीताल के हल्द्वानी क्षेत्र में बवाल को देखते हुए देहरादून में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। खुद डीएम सोनिका व एसएसपी ने देर शाम टीमों के साथ संवेदनशील इलाकों पर भ्रमण किया। जिससे दून में भी उपद्रवी अशांति फैलाने की कोशिश न कर सकें।
dehradun@inext.co.in