सिटी में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करने के लिए आरटीओ एनफोर्समेंट ने विक्रम व सिटी बसों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 48 चालान किए. आरटीओ एनफोर्समेंट शैलेश तिवारी ने विभिन्न मार्गों पर संचालित हो रहे सिटी बसों व विक्रमों की चैकिंग की. इस दौरान 48 वाहनों के चालान किये गये. जिनमें 21 विक्रम 11 सिटी बसों व 01 ईरिक्शा का चालान भी किया गया.

48 वाहनों के हुए चालान

21 विक्रम, 11 सिटी बसों समेत एक ई-रिक्शा चालक पर कार्रवाई

देहरादून, 10 मई (ब्यूरो)।
बीच सड़क पर विक्रम को रोकने व सवारियां को चढ़ाने व उतारकर जाम लगाने, परमिट अलग रूट का होने के बाद भी संचालन दूसरे रूट पर करने, परमिट की शर्तों के विरूद्ध फुटकर सवारियां को ले जाने व ओवरलोडिंग की शिकायतों पर कार्यवाही की। इसके तहत 21 विक्रम के चालान व एक सीज किया गया। इस दौरान एक विक्रम में परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने व ओवरलोड पाये जाने पर चालान किया गया।

11 सिटी बसों के चालान
आरटीओ एनफोर्समेंट शैलेश तिवारी ने सिटी बसों में पैसेजर को टिकट न दिये जाने, मार्ग पर पूरा संचालन न करने, ओवरलोडिंग की शिकायतों पर कार्यवाही की। इस अभियान के तहत 11 सिटी बसों का चालान किया गया। व बसों में किराया सूची न लगे होने पर दो बसों में यात्रियों को टिकट न दिये जाने में चालान किया गया। जबकि चार सिटी बस ड्राइवर के पास डीएल न होने, ड्राइवर -कडक्टर के यूनिफार्म न पहनने पर भी चालान किया गया। यहीं नहीं कई सिटी बसों व विक्रम में किराया सूची नहीं मिली व मनमाफिक किराया वसूलते मिलें।

वर्जन:
लगातार सिटी बसों व विक्रम चालकों की शिकायत मिल रही थी। जिसे देखते हुए विभाग की ओर से ये कार्रवाई की गई। इसके बावजूद भी विक्रम व सिटी बस संचालक नियमों का पालन नहीं करते है तो सीज की कार्रवाई होगी।
:- शैलेश तिवारी, आरटीओ एनफोर्समेंट देहरादून

Posted By: Inextlive