दून में 123 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रहे वाहन
ओवरस्पीड पर 58 वाहनों के चालान, 17 दोपहिया चालक विदआउट हेलमेट मिले
-चेकिंग के दौरान ही कुछ वाहनों की स्पीड मिली 123 किलोमीटर पर आवर देहरादून, 23 जून (ब्यूरो)।पिछले कई दिनों से परिवहन विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थी। बताया गया है कि इसी को लेकर परिवहन विभाग की टीम फ्राइडे को सड़क पर उतरी। चेकिंग में पाया गया कि दून के आसपास वाहनों की ओवरस्पीड कंट्रोल मेंं नहीं है। चेकिंग के दौरान परिवहन विभाग की टीम में एआरटीओ प्रवर्तन राजेंद्र विराटिया, परिवहन कर अधिकारी श्वेता रौथाण शामिल रहे। ये चेकिंग सहारनपुर मार्ग के साथ ही हरिद्वार में चलाया गया। लेकिन, चेकिंग के दौरान परिवहन विभाग की टीम ने एक ऐसा वाहन पकड़ा, जिसकी स्पीड 123 किमी प्रति घंटा पाई गई। इस वाहन चालक को ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल कर देने की चेतावनी दी गई।
24 वाहन मिले ओवरस्पीड
परिवहन विभाग के अनुसार चेकिंग के दौरान 58 वाहनों के चालान किए गए। इनमें 24 ऐसे वाहन शामिल रहे, जिनकी स्पीड ओवर थी। इसके अलावा 17 ऐसे दोपहिया वाहन शामिल रहे, जो विदआउट हेलमेट के वाहन चला रहे थे।
एक्सीडेंट की असल वजह ओवरस्पीड
परिवहन विभाग के अनुसार ओवर स्पीडिंग के कारण अक्सर रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आ रहे हैं। इस वजह से चेकिंग की जा रही है। खुद विभाग के सर्वे में इस बात की पुष्टि हुई है। बताया गया है कि जितने भी रोड एक्सीडेंट्स हो रहे हैं, उसमें सबसे बड़ी वजह ओवरस्पीड ही है।
ओवर स्पीड पर ऐसी हो रही कार्रवाई
-इंटरसेप्टर व स्पीड रडारगन से रखी जा रही नजर
-दून के कई मार्गों पर स्पीड लिमिट का पुनर्निर्धारण
-सिटी में 2 प्रवर्तन दल, 4 बाइक स्क्वॉयड मुस्तैद
-वर्ष 2022-23 में दून में 16789 वाहनों के चालान
-इनमें ओवर स्पीडिंग के चालानों की संख्या 5363 शामिल
ओवर स्पीड पर कई प्रोजेक्ट्स तैयार
बताया गया कि भविष्य में ओवर स्पीड पर कंट्रोल करने के लिए बाइक स्क्वॉयड को भी स्पीड रडारगन के साथ तैनात किया जाएगा। इसके अलावा जिन स्थानों पर ओवर स्पीडिंग होना पाया गया है, वहां रंबल स्ट्रिप लगाए जांएगे। इसके अलावा कई जंक्शन पर ट्रैफिक कामिंग मेजर्स भी किया जाएगा। पब्लिक अवेयरनेस पर जोर दिए जाने का भी परिवहन विभाग ने अपना प्लान तैयार किया है।