दून में सब्जियों के दाम सेंचुरी मार रही है। टमाटर और मटर के दाम तो पहले ही सातवें आसमान पर हैं अब फ्रासबीन व कटहल के दाम भी पीछे से छलांग मार रहे हैं। सब्जी मंडी में जहां टमाटर अब भी सौ रुपये पर लाल हो रहा है। फिलहाल सब्जी विक्रेताओं के अनुसार आने वाले दिनों में सब्जियों के दाम में गिरावट देखने को मिल सकती है।


पटेल नगर निवासी सरिता ने बताया कि सब्जियों के आसमान छूते दामों की वजह से किचन का सारा बजट बिगड़ गया है। लाल पुल मंडी में सब्जी खरीदने आए विजय ने बताया कि वे बहुत कम मात्रा में सब्जी खरीद रहे हैं। सर्दियों में सब्जियों की खपत बढ़ जाती है, मगर खरीदने में जेब हल्की हो रही है।

मंडियों में ये हैं दाममटर--100टमाटर--100फ्रासबीन--80कटहल--80परवल--80शिमला मिर्च--60भिंडी--60बैंगन--40गोभी--40तोरई--40लौकी--30प्याज--35आलू--30

Posted By: Inextlive