वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप पार्क अब नए लुक में आएगा नजर
-एमडीडीए ने आईएसबीटी स्थित पार्क के ब्यूटिफिकेशन की तैयारियां की शुरू
देहरादून, 19 जून (ब्यूरो)। दरअसल, काफी वर्ष पहले आईएसबीटी के बाहर वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप पार्क का निर्माण किया गया था। जहां पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा भी स्थापित की गई थी। लेकिन, जिम्मेदार विभागों की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। यहां तक कि पार्क में घूमने-फिरने तक की इजाजत नहीं थी। मेन गेट पर वर्षों से ताला लटका हुआ था। लेकिन, शाम ढ़लते ही यहां फांदकर जाने वाले असमाजिक तत्वों को जमावड़ा शुरू हो जाता है। इसको लेकर पिछले लंबे समय से प्रशासन से लेकर प्राधिकरण तक को शिकायतें आ रही थीं।देश-दुनियों के पर्यटकों तक संदेश जाए, कोशिश
अब इसको देखते हुए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने महाराणा प्रताप पार्क का जीर्णोद्वार करने का फैसला लिया है। एमडीडीए के उद्यान अधिकारी एआर जोशी के अनुसार पार्क की डीपीआर तैयार कर ली गई है। पार्क को नए क्लेवर व नए लुक में निखारने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जहां फाउंटेन के साथ कलरफुल लाइटिंग नजर आएगी। उद्यान अधिकारी ने बताया कि आईएसबीटी प्रवेश द्वार माना जाता है। ऐसे में आईएसबीटी पहुंचने वाले यात्रियों व पर्यटकों तक इसका बेहतर मैसेज जाए, महाराणा प्रताप पार्क का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसके लिए एमडीडीए ने बजट को भी मंजूरी दे दी है।
महाराणा प्रताप पार्क के सौंदर्यीकरण के बाद पार्क को दोनों ओर विजिबल किए जाना प्रस्तावित है। जिससे लोगों को पार्क की महत्वतता के बारे में आसानी से जानकारी मिल सके। बैठने के लिए बैंच तक के इंतजाम होंगे। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो यहां गार्ड की भी तैनाती की जा सकती है। जिससे पार्क में आने-जाने वालों के जरिए पार्क को नुकसान न पहुंचाया जा सके। अब तक पार्क पूरी तरह डंपिंग ग्राउंड बना हुआ था। जहां लोग रात में कूड़ा-कचरा डंप कर देते थे। जबकि, पास में पुलिस चौकी मौजूद है।
DEHRADUN@Inext.co.in