कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाई जाने वाली वैक्सीन की दोनों डोज के बाद अब विभाग बूस्टर लगाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से होम वर्क कर लिया गया है। सभी लोगों की लिस्ट तैयार कर ली गई है। अब बस इंतजार है केन्द्र सरकार की गाइडलाइन का। केन्द्र से निर्देश मिलते ही बूस्टर डोज दी जानी शुरू हो जाएगी।

देहरादून (ब्यूरो)। स्टेट इम्युनाइजेशन ऑफिसर के अनुसार शुरुआत में फ्रंटलाइन वर्कर, कोमोबिलिटी पेशेंट व हेल्थकेयर वर्कर को वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जाएगी। इसके बाद 60 प्लस व अन्य कैटेगरी के लोगों को कोविड के बूस्टर डोज लगाई जाएगी।

क्या है बूस्टर डोज
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जनवरी से शुरू हो गया था। 2 डोज लेने के बाद कोर्स पूरा कर लिया, लेकिन इसके बाद भी कई लोगों में एंटीबॉडी नेगेटिव मिले। जिन लोगों की एंटीबॉडी नहीं बनी उनके लिए व एंटीबॉडी को और ज्यादा बूस्ट करने के लिए एक बूस्टर डोज दी जाने की तैयारी है। फिलहाल लोगों को ज्यादातर 2 डोज वाली कोरोना वैक्सीन दी जा रही है। इसके बाद ही यह बूस्टर डोज दी जाएगी।

तैयारी पूरी, केन्द्र का इंतजार
स्टेट इम्युनाइजेशन ऑफिसर डॉ कुलदीप सिंह मार्तोलिया के अनुसार वैक्सीनेशन के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। शुरुआत में प्रदेश में 40 लाख बूस्टर डोज का लक्ष्य रखा गया है। जिसके तहत इनमें सबसे पहले कोविड के क्रिटिकल कंडिशन में गए पेशेंट को वैक्सीन की डोज दी जाएगी। इसके अलावा सभी जिलों का अलग से रिकार्ड भी तैयार किया गया है।

हर हॉस्पिटल को किया गया तैयार
डीजी हेल्थ डॉ। तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि वैक्सीन की दोनों डोज सभी को लगे इसके लिए सभी हॉस्पिटल से लेकर सीएचसी व पीएचसी सेंटर को निर्देशित किया गया है कि वह अपने हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन शुरू कर दे। जिससे 18 प्लस को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा सके। जिससे वैक्सीन के बूस्टर शुरू होने पर जल्द से जल्द पूरे किए जा सके।
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive