Uttarakhand News: उत्तराखंड को अब तक मिल चुके 27 जीआई सर्टिफिकेट्स
देहरादून (ब्यूरो) सीएम ने पीएम नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी दूरदर्शी सोच के कारण ही केंद्र सरकार से उत्तराखंड के 18 प्रोडक्ट्स को भौगोलिक संकेतक टैग युक्त प्रमाण पत्र मिल पाए हैं। जिन प्रोडक्ट्स को जीआई टैग प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। उनके उत्पादकों को भी सीएम ने बधाई दी। कहा, आज का दिन राज्य के लिए ऐतिहासिक है। इस उपलब्धि से उत्तराखंड के पहाड़ी व्यंजनों के साथ ही कई अन्य वस्तुओं और इनसे संबंधित कलाकारों को लाभ होने के साथ ही दुनियाभर में उत्तराखंड को अलग पहचान मिलेगी।
इन 9 प्रोडक्ट्स को पहले मिला-तेजपात
-बासमती चावल
-ऐपण आर्ट
-मुनस्यारी का सफेद राजमा
-रिंगाल क्रॉफ्ट
-थुलमा
-भोटिया दन
-च्यूरा ऑयल
-ताम्र प्रोडक्ट्स
बढ़ेगा प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट
सीएम ने आशा जताई कि जीआई टैग युक्त उत्तराखंड के प्रोडक्ट्स का निर्यात भी बढ़ेगा। कहा, उत्तराखंड के सभी जिलों में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से '1 जनपद, 2 उत्पादÓ योजना पर राज्य में तेजी से कार्य किये जा रहे हैं। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड के मोटे अनाज मडुआ, झंगोरा, लाल चावल सहित 18 उत्पादों को एक साथ जीआई टैग प्राप्त हुए हैं। कहा, 12 से 18 जनवरी 2024 तक एक सप्ताह का दून में प्रदेश स्तरीय जीआई महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।