नेपाल में आयोजित 60 प्लस आयु वर्ग की इंटरनेशनल फुटबाल प्रतियोगिता में उत्तराखंड मास्टर्स स्पोट्र्स की टीम को सिल्वर मेडल हासिल हुआ है। रनरअप टीम के उत्तराखंड लौटने पर सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में सैटरडे को स्वागत किया गया। इस मौके पर मास्टर्स स्पोट्र्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन बलूनी ने टीम को बधाई दी। कहा इस प्रदर्शन से युवा खिलाडियों को प्रोत्साहन मिलेगा।

देहरादून (ब्यूरो) नेपाल के पोखरा में 7 से 10 फरवरी तक आयोजित 60 प्लस इंटरनेशनल वेटरन फुटबॉल टूर्नामेंट में यूके मास्टर्स की टीम ने भाग लिया था। उत्तराखंड की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में प्रवेश किया। लेकिन, फाइनल में टीम नेपाल से पराजित हो गई। रनरअप यूके मास्टर्स की टीम के लौटने पर सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में स्वागत किया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के संरक्षक ने टीम के खिलाडिय़ों को बधाई दी।

कैप्टन बने प्लेयर ऑफ द मैच
बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने कहा कि 60 प्लस टीम के खिलाड़ी युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। मास्टर्स खिलाडिय़ों को एकत्र कर उन्हें एक प्लेटफार्म देने का मुख्य उद्देश्य यह है, जिससे आने वाली युवा पीढ़ी अधिक से अधिक ग्राउंड का रुख करे। टीम के कोच आरपी पोखरियाल ने कहा कि सेमीफाइनल में एलएस पाल को उनके शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जबकि, फाइनल में यूके मास्टर्स के 73 वर्षीय कप्तान एलएम भट्ट को उनके शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। मीडिया प्रभारी अजय तिवारी ने कहा कि नेपाल टूर से पहले यूके मास्टर्स के खिलाड़ी ,मलेशिया, इंडोनेशिया व थाईलैंड में प्रतिभाग कर चुके हैं।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive