Dehradun News: उत्तराखंड एसटीएफ ने दबोचा बिहार का सुपारी किलर
देहरादून,(ब्यूरो): उत्तराखंड एसटीएफ ने बिहार के वांटेड सुपारी किलर को दबोच लिया है। कुख्यात के खिलाफ हत्या के 11 केस फाइल हैैं, इसके अलावा हत्या के प्रयास, लूट और रंगदारी के 16 मुकदमे दर्ज हैं। यही नहीं, इस पर दो लाख रुपये का ईनाम भी घोषित था। रंजीत चौधरी नाम के इस सुपारी किलर को एसटीएफ ने ऋषिकेश के पास लक्ष्मणझूला एरिया से गिरफ्तार किया है। बदमाश यहां पत्नी व बच्चों समेत एक होटल में ठहरा था। बिहार व झारखंड पुलिस कुख्यात को दो साल से तलाश रही थी। बिहार एसटीएफ ने थर्सडे रात उत्तराखंड एसटीएफ को रंजीत चौधरी के उत्तराखंड में होने की सूचना दी थी, जिसके बाद यह एक्शन हुआ।
6 टीमें जुटी थीं लोकेशन ट्रेस करने पर
उत्तराखंड एसटीएफ की इस कार्रवाई के बाद बिहार व झारखंड पुलिस को भी इस बारे में सूचना दे दी गई है। एसटीएफ के अनुसार बिहार पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर गिरफ्तार कुख्यात को अपने साथ ले जाने के लिए जल्द दून पहुंच रही है। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर के अनुसार उत्तराखंड में छिपे दूसरे राज्यों के कुख्यातों को पकडऩे के लिए एसटीएफ का अभियान जारी है। करीब 8 महीने पहले एसटीएफ को बिहार व झारखंड के कुख्यात रंजीत चौधरी के परिवार के दून में रहने की जानकारी मिली। इसके बाद एसटीएफ लगातार बिहार व झारखंड पुलिस के संपर्क में थी। आखिर में थर्सडे रात बिहार एसटीएफ ने जब रंजीत चौधरी के उत्तराखंड में होने की सूचना दी तो एसटीएफ की 6 टीमें उसकी लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई। इस बीच एसटीएफ को पता चला कि कुख्यात रंजीत चौधरी निवासी बेलापुर थाना-उदवंतनगर जिला-पटना (बिहार) ऋषिकेश के पास लक्ष्मणझूला क्षेत्र स्थित एक होटल में रुका है। एसटीएफ ने फ्राइडे देर रात कुख्यात को होटल से अरेस्ट कर लिया। उसकी पत्नी व बच्चों पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
27 में से 11 केस हत्या के
एसएसपी के मुताबिक भुल्लर ने बताया कि कुख्यात रंजीत चौधरी के विरुद्ध बिहार व झारखंड में दर्ज 27 मुकदमों में से 11 केस रंजिशन व सुपारी से लेकर हत्या करने के हैं। जबकि, बाकी 16 मुकदमे लूट, रंगदारी, फिरौती, हत्या का प्रयास के साथ बलवा के हैं। पूछताछ में एसटीएफ को पता चला कि पारिवारिक रंजिश के चलते उसके पिता व भाई की हत्या कर दी गई थी। इसी का बदला लेने के लिए उसने सबसे पहले उन लोगों की हत्या की, जो उसके पिता और भाई की हत्या के आरोपी थे। उसके बाद तो वह सुपारी लेने लगा। एसटीएफ को पता चला है कि उसने बिहार के भोजपुर व पड़ोसी राज्य झारखंड में खनन के ठेके लेने भी शुरू किए। खनन की रंजिश में भी हत्या व हत्या के प्रयास की घटनाओं को अंजाम दिया।
-एसटीएफ को करीब 8 माह पहले मिली थी जानकारी।
-कुख्यात रंजीत चौधरी की पत्नी व 3 बच्चे डेढ़ साल से रह रहे थे दून के टर्नर रोड पर।
- तीनों बच्चे क्षेत्र में ही एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ते हैं।
-इसके बाद एसटीएफ ने उसकी पत्नी पर निगरानी रखनी कर दी शुरू।
-एसटीएफ ने उसकी पत्नी के फेसबुक व इंस्टाग्राम की सभी पोस्ट की भी की जांच।
-साथ में बिहार पुलिस के साथ लगातार संपर्क बनाए रखा।
-कुख्यात की पत्नी उससे व्हाट््सएप कॉल पर करती थी बात।
-इसी दौरान बिहार एसटीएफ ने एक कॉल का पता लगा लिया।
रात घाट पर काटी
कुख्यात रंजीत चौधरी को डर था कि वह अपने परिवार से मिलने दून गया तो पुलिस उसे अरेस्ट कर लेगी। इसीलिए वह अपने पत्नी व बच्चों से मिलने के लिए होटल में बुलाया करता था। थर्सडे रात जब वह ऋषिकेश लक्ष्मणझूला पहुंचा तो उसे कोई होटल नहीं मिला। ऐसे में उसने रात गंगा घाट पर ही काटी, फ्राइडे को सुबह लक्ष्मणझूला में होटल लिया। इसी दौरान उसने अपनी पत्नी व बच्चों को होटल में मिलने के लिए बुलाया। अरेस्टिंग के बाद कुख्यात की पत्नी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने बिहार और झारखंड पुलिस पर पति के एनकाउंटर की साजिश रचने का आरोप लगाया।
एसएसपी एसटीएफ के मुताबिक कुख्यात ने दो साल पहले पटना के थाना रनिया के बाहर एक खनन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए एडीजी पटना ने 2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। dehradun@inext.co.in