रोडवेज पर्वतीय मार्गों के लिए जून माह तक 130 नई बसें खरीदने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया के बाद नई बसों की खरीद की जा रही है। फाइनली रोडवेज को पर्वतीय मार्गों के लिए 130 नई बसें मिल जाएगी।

देहरादून (ब्यूरो) उत्तराखंड रोडवेज में बस का बेड़ा लगातार घटता जा रहा है, जो रोडवेज बसें अपना समय पूरा कर चुकी हैं, इन्हें उत्तराखंड परिवहन निगम संचालन से हटा रहा है। लिहाजा निगम को ज्यादा संख्या में नई व बीएस-6 वाली बसों की दरकार है। लेकिन, इससे पहले रोडवेज नई बसेज की खरीद से ज्यादा अनुबंधित बसों पर फोकस कर रहा है।

टूरिस्ट को कम होगी परेशानी
रोडवेज में बसों की कमी के चलते यात्रा में पहुंचने वाले टूरिस्ट को परेशानी झेलनी पड़ती है, जिसे देखते हुए रोडवेज की ओर से प्रयास किया गया कि यात्रा से पूर्व बसें पहुंच जाएं। लेकिन, टेंडर प्रक्रिया में तकनीकी परेशानी के चलते ये पूरे नहीं हो पाए। अब जून से अगले तीन माह में पर्वतीय मार्गों में बसों की किल्लत कम हो जाएगी। रोडवेज ने कई नए रूट भी चिह्नित किए हैं, जिन पर भविष्य में बस संचालन किया जाएगा।

चारधाम यात्रा और टूरिस्ट को बसों की कमी न हो इसे देखते हुए पर्वतीय मार्गों पर संचालन के लिए नई बसें खरीदी जा रही हैं। टेंडर के बाद वर्क ऑर्डर जारी किया गया। जून माह के शुरूआत मेें इन बसों की डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी।
दीपक जैन, जीएम संचालन व तकनीकी उत्तराखंड रोडवेज

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive