आगामी 24 मई को जब सभी विदेशी मेहमानों का दून एयरपोर्ट जौलीग्रांट पर राज्य की पर्वतीय संस्कृति पारंपरिक नृत्य व वाद्य यंत्रों के साथ वेलकम होगा. एयरपोर्ट के अंदर व बाहर दीवारों पर बनाई गई पहाड़ की संस्कृति को दर्शाती आकृतियां भी मेहमानों को लुभाएंगी. इसके बाद मेहमानों को नरेंद्रनगर ले जाया जाएगा. जहां मुख्य बैठक का आयोजन होना प्रस्तावित है।

अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी तंत्र' पर होगा मंथन, टिहरी के नरेंद्रनगर में 24 व 25 मई को जी-20 की दूसरी बैठक
-पहाड़ की समृद्ध संस्कृति और गंगा की दिव्यता व भव्यता को करीब से महसूस कर सकेंगे विदेशी मेहमान

देहरादून, 22 मई (ब्यूरो)। टिहरी के नरेंद्रनगर में 24 व 25 मई को होने जा रही जी-20 की दूसरी बैठक के लिए उत्तराखंड तैयार है। बैठक के मुख्य एजेंडे के तहत जहां, जी-20 देशों के प्रतिनिधि अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी तंत्र को मजबूत करने पर गंभीर मंथन करेंगे। वहीं, विदेशी डेलीगेट्स की मेहमाननवाजी के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। इसके तहत जी-20 देशों के प्रतिनिधियों को मां गंगा के पावन तट पर होने वाली गंगा आरती से दिव्य और आत्मिक अनुभव होगा। इसके अलावा नरेंद्रनगर के ओनी गांव जाकर पहाड़ के गांव में रहने वाले लोगों के जीवन को नजदीक से समझने का अवसर भी मिलेगा।

एंटी करप्शन वर्किंग मीटिंग
जी-20 की दूसरी एंटी करप्शन वर्किंग मीटिंग में इंटरनेशनल भ्रष्टाचार विरोधी तंत्र को मजबूत करने पर गंभीर विचार विमर्श किया जाएगा। नरेंद्रनगर में होने वाली जी-20 की दूसरी एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप मीटिंग देवभूमि उत्तराखंड के लिए जी-20 की रामनगर में सफलतापूर्वक आयोजित चीफ साइंस एडवाइजर राउंडटेबल के बाद दूसरी बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए उत्तराखंड में हमने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून सबसे पहले राज्य में लागू किया गया है। कहा, पीएम मोदी व केंद्र सरकार का देवभूमि उत्तराखंड की सरकार, प्रशासनिक अमले व लोगों की क्षमता पर अटूट विश्वास को दर्शाता है। सीएम ने कहा है कि आशा है कि राज्य में जी-20 की सभी बैठकों के हमारे एक्सपीरियंस अविस्मरणीय रहेंगे।

::जी-20 सम्मेलन से मिलेंगे ये अवसर::
-आयोजन की मेजबानी का पहला अवसर
-ऐसे बड़े आयोजन से मिलेंगे नए अनुभव
-परंपरा व संस्कृति को इंटरनेशनल लेवल पर प्रदर्शित करने का मौका।-आध्यात्मिक विरासत, पर्यटन की क्षमताओं व सॉफ्ट पावर को रिप्रेजेंट करने का मौका।
ओणी गांव में मेहमान नजदीक से देखेंगे
सम्मेलन के दौरान नरेंद्रनगर के ओणी गांव में विदेशी मेहमान पहाड़ के ग्रामीण परिवेश और मॉडल गांव का दीदार करेंगे। ऋषिकेश से करीब 14 किमी दूर स्थित ओणी गांव में करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्यों किए गए हैं। गांव को राज्य की पारंपरिक शैली के मॉडल गांव के रूप में डेवलेप किया गया है। गांव में ब्यूटिफिकेशन के साथ ही घरों को ट्रेडिशनल आर्ट एपण के साथ अन्य सांस्कृतिक-परंपरा और पारंपरिक वेशभूषा से जुड़ी चित्रकारी से जीवंत किया गया है।


बॉक्स
सीएस ने किया एयरपोर्ट का निरीक्षण
जी-20 सम्मेलन की तैयारियों को लेकर चीफ सेक्रेटरी ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। सीएस डा। एसएस संधु ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।

Posted By: Inextlive