Uttarakhand News: सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर पुलिस को बनाएगा स्मार्ट, हरिद्वार से शुरुआत
देहरादून (ब्यूरो) फ्राइडे को डीजीपी अभिनव कुमार ने पुलिस हेडक्वार्टर से हरी झंडी दिखाकर 4 सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर हरिद्वार के लिए रवाना किए। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से उत्तराखंड पुलिस को 4 सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर सौंपे गए हैं। डीजीपी ने बताया कि संकरी गलियों में आसानी से चलने की क्षमता रखने वाले ये स्कूटर क्राउड मैनेजमेंट में हेल्प करेेंगे। इसके अलावा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर पर्यावरण के अनुकूल भी हैं। हरिद्वार के 8 पुलिस कर्मियों को इन सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटरों को चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया है।
अब दून व मसूरी की बारी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार भविष्य में मसूरी मॉल रोड, दून पलटन बाजार में भी इनका उपयोग किया जाएगा। ये भी बताया गया कि सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटरों को चलाने की ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके 8 कर्मियों को डीजीपी की ओर से प्रशस्ति पत्र भी दिए गए हैं। इस दौरान एडीजी प्रशासन अमित सिन्हा, एडीजी लॉ-एंड-ऑर्डर एपी अंशुमान, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से सुयश आनंद, नेशनल स्ट्रेटिजिक मैनेजर संतोष रंजन आदि मौजूद रहे।