Dehradun News: उत्तराखंड के सीएम बोले, श्रद्धालुओं को कराएंगे सुगम और सुरक्षित तीर्थयात्रा
देहरादून (ब्यूरो) सोमवार की सुबह सीएम पुष्कर ङ्क्षसह धामी औचक निरीक्षण पर ऋषिकेश के यात्रा ट्रांजिट कैंप पहुंचे। सीएम ने यहां ट्रांजिट कैंप में ठहरे तीर्थयात्रिओं से मुलाकात कर उनके हाल जाने। सीएम ने ट्रांजिट कैंप में महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से लगाए गए स्टाल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रांजिट कैंप में खोले गए चिकित्सालय, यात्री हेल्पलाइन, पुलिस कंट्रोल रूम, पंजीकरण काउंटर तथा यात्रियों के लिए बनाई गए विश्राम स्थल का भी निरीक्षण किया।
व्यवस्थाओं में हुआ सुधार
पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा व्यवस्थाएं काफी हद तक पटरी पर लौट आई है। ऋषिकेश तथा हरिद्वार में ठहरे तीर्थ यात्रियों का बैकलॉग भी काम हो रहा है। धामों तथा यात्रा मार्ग में सभी व्यवस्था सुचारू होने के साथ ही अब शीघ्र ही ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था खोल दी जाएगी। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह सभी कदम उठाए गए थे। सरकार यात्रियों को सुगम तथा सुरक्षित यात्रा करने के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार अन्य राज्यों के संपर्क कर यात्रियों को यहां की परिस्थितियों तथा मौजूदा स्थिति से अवगत करा रही है। उन्हें लगातार यात्रा संबंधित फीडबैक उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दौरान कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पांडे, आईजी गढ़वाल केएस नगन्याल, डीएम देहरादून सोनिका, एसपी देहात लोकजीत ङ्क्षसह, अपर आयुक्त नरेंद्र ङ्क्षसह क्वीरियाल, नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी, एसडीएम कुमकुम जोशी, अपर निदेशक पर्यटन वाइएस गंगवार, सीओ संदीप नेगी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर ङ्क्षसह बिष्ट मौजूद रहे।
चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में निरीक्षण के दौरान सीएम ने यहां ठहरे यात्रियों के बीच जाकर उनकी समस्याएं भी सुनी। इस दौरान तीर्थयात्रियों ने बताया कि वह पंजीकरण न होने के कारण कई दिनों से यहां ठहरे हुए हैं। तीर्थयात्रियों ने सीएम से शीघ्र पंजीकरण खोलना तथा यात्रा सुचारू करने की मांग की। जिस पर सीएम का कहना था कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। शीघ्र ही उनका पंजीकरण कर तीर्थयात्रा पर भेज दिया जाएगा। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से तीर्थयात्रियों का शीघ्र पंजीकरण कर उन्हें यात्रा पर भेजने के निर्देश दिए। dehradun@inext.co.in