सीएम ने कॉर्बेट नेशनल पार्क में लिया जंगल सफारी का मजा
देहरादून (ब्यूरो) सीएम ने इस अवसर पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर डा। धीरज पांडेय से कॉर्बेट टाइगर प्रशासनिक प्रबंध की जानकारी ली। उन्होंने कॉर्बेट से लगे गांवों के लोगों के लिए कम्युनिटी रोजगार शुरू करने और उनके द्वारा निर्मित लोकल प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने वनभूमि में एनक्रोचमेंट के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की भी समीक्षा की। कहा, कॉर्बेट में टूरिस्ट को सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही मैनेजमेंट देने की जरूरत है। जिससे टूरिस्ट की संख्या में इजाफ हो सकेगा। वहीं, कॉर्बेट में कारोबार करने वाले कारोबारियों के साथ ही प्रदेश की आर्थिकी मजबूत होगी।
एआरटीओ ऑफिस का इंस्पेक्शन
सीएम ने फ्राइडे को एआरटीओ रामनगर का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ऑफिस में अभिलेखों को देखा। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ओवरलोडिंग, हाईस्पीड, नशे और गलत तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाए। जिससे रोड एक्सीडेंट्स पर नियंत्रण पाया जा सके।
पब्लिक को घर बैठे मिले सुविधा, प्रयास
सीएम ने कहा कि पब्लिक फैसिलिटीज को देखते हुए सरकार की ओर से ऑनलाइन सिस्टम को स्ट्रांग किए जाने पर स्पेशल फोकस किया जा रहा है। लोगों को घर पर बैठे ही अधिकांश सुविधाएं उपलब्ध हो, इस दिशा में सभी विभागों की ओर से तेजी से काम किए जा रहे हैं।