ऊधमसिंह नगर से दून आकर टूव्हीलर चुराकर डोईवाला के पास जंगल में छिपाने वाले एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। कुछ दिन से दून में सक्रिय इस गिरोह के पास से पुलिस ने चार टूव्हीलर बरामद किये हैं। इनमें से एक टूव्हीलर डालनवाला क्षेत्र से दो डोईवाला क्षेत्र से और एक वाहन ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर से चुराया गया था।

देहरादून ब्यूरो। हाल के दिनों में दून में लगातार टूव्हीलर चोरी की घटनाएं दर्ज की जा रही थी। पिछले कुछ दिनों में डोईवाला क्षेत्र में दो और डालनवाला में एक टूव्हीलर चोरी किया गया था। डालनवाला थाने में 23 मार्च आयुष रावत अपनी बाइक रॉयल इन्फील्ड 350 गुरुकुल एकेडमी करनपुर से चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। डोईवाला क्षेत्र में इस तरह की दो घटनाएं दर्ज हुई थी। पौड़ी निवासी मनीष शर्मा मोटर साइकिल नौनीवाला से और ऋषिकेश निवासी प्रदीप खंतवाल की स्कूटी कुंआवाला से चोरी हो गई थी।

धरे गये तीन बदमाश
दोनों थानों की पुलिस इन मामलों में चारों तक पहुंचने का प्रयास कर रही थी। सैटरडे को थाना डोईवाला पुलिस को क्षेत्र में कुछ संदिग्ध लोगों के होने की सूचना मिली। पुलिस ने जंगलात बैरियर कुआंवाला के पास चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान देहरादून की ओर से बाइक पर आये तीन लोगों ने पुलिस ने रोका तो उनकी बाइक चोरी की मिली। तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने डोईवाला और डालनवाला क्षेत्र से चुराये गये तीन अन्य टूव्हीलर भी बरामद कर लिये।

बेचने की फिराक में थे
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे कुछ दिन पहले रुद्रपुर जिला ऊधम सिंह नगर क्षेत्र से स्पलेंडर बाइक चोरी करके दून आये थे। बाइक की नंबर प्लेट हटा दी थी और इंजन नंबर चेसिस नंबर घिस दिए थे। आरोपियों ने बताया कि वे तीनों चोरी की स्पलेंडर मोटर साइकिल से 21 मार्च को जौलीग्रांट आये और एक होटल के बाहर से ग्लैमर मोटर साइकिल चोरी की। अगली सुबह डीबीएस कॉलेज करनपुर के पास एक बुलेट मोटर साइकिल चुराई। तीनों चोरी के अलग-अलग वाहनों से कुआंवाला पहुंचे तो वहां एक शोरूम के बाहर खड़ी स्कूटी एक्सेस दिखी, जिस पर चाबी लगी हुई थी। तीनों मोटरसाइकिलोंको लेकर लच्छीवाला के जंगल में गए। बुलेट और ग्लैमर जंगल में अंदर छिपा दी। वापस शोरूम में आकर स्कूटी एक्सेस को चोरी कर ले गए। पुलिस के अलर्ट होने के कारण तीनों चोरी के वाहन झाडिय़ों में छिपा दी थी। अब वे इन तीनों गाडिय़ों को बेचने की फिराक में थे।

गिरफ्तार आरोपी
- नितेश कश्यप पुत्र महेश कश्यप निवासी गेट एनबीएस पब्लिक स्कूल तीनपानी डी क्लास चौराहा कोतवाली हल्द्वानी नैनीताल।
- सौरभ साहू पुत्र पूरन चंद्र साहू निवासी वृंदावन कॉलोनी नियर आईटीआई बरेली रोड हल्द्वानी कोतवाली हल्द्वानी नैनीताल।
-अमन शर्मा पुत्र रामसेवक शर्मा निवासी चौधरी कॉलोनी आम का बगीचा बरेली रोड हल्द्वानी कोतवाली हल्द्वानी नैनीताल।

Posted By: Inextlive