यूपी के बदायूं से भागकर दून में रह रहे प्रेमी से मिलने पहुंची एक समुदाय की किशोरी को लेकर थर्सडे देर रात रेलवे स्टेशन के बाहर हिंदू-मुस्लिम समुदाय के बीच हुए उपद्रव के मामले में फ्राइडे को दिनभर बवाल हुआ.


देहरादून, (ब्यूरो): यूपी के बदायूं से भागकर दून में रह रहे प्रेमी से मिलने पहुंची एक समुदाय की किशोरी को लेकर थर्सडे देर रात रेलवे स्टेशन के बाहर हिंदू-मुस्लिम समुदाय के बीच हुए उपद्रव के मामले में फ्राइडे को दिनभर बवाल हुआ। दरअसल, पुलिस ने देर रात रेलवे स्टेशन के बाहर किए गए पथराव व संपत्ति के नुकसान के मामले में हिंदू व मुस्लिम समुदाय के कुल 14 लोगों पर केस दर्ज करते हुए फ्राइडे सुबह दोनों पक्षों के 9 लोगों को हिरासत में ले लिया। इसमें बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष व नामजद आरोपी विकास वर्मा भी शामिल थे। बंद कराया पलटन बाजार
बजरंग दल के नेता के हिरासत में लेने की सूचना मिलते ही दल और ङ्क्षहदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ व्यापारी आक्रोशित हो गए। इसके बाद पलटन बाजार समेत आसपास के सभी बाजार बंद करा दिए। सैकड़ों की संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पहले सिटी कोतवाली का घेराव किया और बाद में घंटाघर पर चक्का-जाम कर दिया। करीब पांच घंटे बाद जब पुलिस ने विकास वर्मा व अन्य, जो हिरासत में लिए गए थे, उनको रिहा किया। उसके बाद मामला शांत हुआ। वहीं, घंटाघर पर चक्का-जाम के कारण शहर में बाकी मार्गों पर भी देर शाम ट्रैफिक बाधित रहा।


भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे स्टेशन दरअसल, बदायूं की 16 वर्षीय एक समुदाय की किशोरी ने थर्सडे को दून रेलवे स्टेशन पहुंचकर यहां सेलाकुई में नौकरी कर रहे अपने प्रेमी को फोन कर मिलने बुलाया। प्रेमी युवक भी बदायूं का निवासी है। किशोरी भागकर आई थी। लेकिन, युवक ने समझदारी दिखाते हुए किशोरी को रेलवे पुलिस बल के सुपुर्द कर दिया। जहां से उसके परिजनों को सूचित किया गया। रेलवे पुलिस बल व राजकीय रेलवे पुलिस कार्रवाई कर रहे थे कि इसी बीच यह सूचना हिंदू व मुस्लिम संगठनों को मिल गई। इसके बाद दोनों पक्षों के कार्यकर्ता भारी संख्या में देर रात रेलवे स्टेशन पहुंच गए। देखते ही देखते टेंशन बढ़ गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया। जिसमें स्टेशन के शीशे और बाहर पार्किंग में खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे।14 कार्यकर्ता चिन्हित

फ्राइडे को पुलिस ने रेलवे स्टेशन के बाहर व पास में लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो के आधार पर उपद्रव के आरोप में बजरंग दल और मुस्लिम समुदाय के 14 कार्यकर्ताओं को चिह्नित किया। उसके बाद कोतवाली में केस दर्ज किया। इसकी सूचना जब हिंदू संगठनों को मिली तो बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष व नामजद आरोपी विकास वर्मा कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली की ओर जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने विकास वर्मा व तीन अन्य हिंदू कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इस मामले में मुस्लिम पक्ष के भी 5 कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया। विकास वर्मा की गिरफ्तारी के विरोध में सैकड़ों की संख्या में हिंदू संगठन, बजरंग दल और व्यापार मंडल के नेता-कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। पलटन बाजार, मोती बाजार, धामावाला, डिस्पेंसरी रोड, हनुमान चौक, पीपलमंडी, तहसील बाजार समेत घंटाघर व आसपास के सभी बाजार बंद करा दिए गए। आक्रोशित भीड़ ने कोतवाली का घेराव किया। उसके बाद करीब साढ़े 11 बजे घंटाघर पहुंचकर चक्का-जाम कर दिया।ऐसे चलता रहा घटनाक्रम-घंटाघर पर बवाल, जमकर नारेबाजी-पुलिस को घंटाघर आने वाले ट्रैफिक को करना पड़ा डायवर्ट।-इस दौरान वैकल्पिक मार्गों पर भी लग गया जाम।-घंटाघर पर स्थिति तनावपूर्ण देखतेे हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स हुई तैनात।-शाम करीब साढ़े चार बजे पुलिस ने विकास वर्मा और अन्य सभी को छोड़ा, तब मामला कुछ हुआ शांत। -बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओं का भी साथ मिला।
शहर में उपद्रव करना या सांप्रदायिक माहौल बिगाडऩा उचित नहीं है। दोनों पक्षों के सीनियर लीडर्स से वार्ता कर उनसे शांति बनाए रखने की अपील की गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए दोषियों को पकड़ा जाएगा। किसी भी निर्दोष की गिरफ्तारी नहीं होगी।सविन बंसल, डीएम, दून. रेलवे स्टेशन पर उपद्रव व पथराव में दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया था। उनसे कोतवाली में पूछताछ की गई और घटना के संदर्भ में बयान लिए गए। मामले में 14 नामजद समेत 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया गया है। जांच जारी है। अजय सिंह, एसएसपी, दून।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive