उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एम्स ऋषिकेश में भर्ती अपनी मां सावित्री देवी के स्वास्थ्य का हाल जाना। शुक्रवार को नेत्र संबंधी शिकायत के चलते सीएम योगी की मां को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था। सीएम योगी ने एम्स में भर्ती रुद्रप्रयाग सड़क दुर्घटना के घायलों की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी भी ली।


देहरादून (ब्यूरो) रविवार दोपहर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश के हेलीपैड पर उतरे। यहां सीएम योगी का लोकसभा क्षेत्र हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र ङ्क्षसह रावत, उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ। धन ङ्क्षसह रावत व एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो। नीतू ङ्क्षसह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद सीएम योगी सबसे पहले एम्स में छठवीं मंजिल पर वृद्धावस्था विभाग (जीरियाट्रिक वार्ड) में भर्ती अपनी मां सावित्री देवी से मिलने पहुंचे। सीएम योगी ने चिकित्सकों से मां की नेत्र संबंधी समस्या एवं स्वास्थ्य और उपचार से जुड़ी आवश्यक जानकारी प्राप्त की। सीएम योगी करीब 30 मिनट तक वार्ड में रहे। इसके बाद ट्रॉमा सेंटर में भर्ती रुद्रप्रयाग हादसे के घायलों का हाल जानने पहुंचे। उन्होंने कई उपचाराधीन घायलों के पास पहुंचकर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सीएम योगी ने एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो। नीतू ङ्क्षसह से सभी घायलों को बेहतर उपचार देने को कहा। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट, निवर्तमान मेयर अनीता ममगाईं, डीएम देहरादून सोनिका, एसएसपी देहरादून अजय ङ्क्षसह, एसडीएम ऋषिकेश कुमकुम जोशी व कई अन्य उपस्थित रहे।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive