अनचाहे कट रोड सेफ्टी में बड़ी बाधा
- सड़क सुरक्षा सप्ताह का दूसरा दिन
- रॉन्ग साइड चलने वालों की भी क्लास ले रही पुलिस
थर्सडे को यातायात सप्ताह का दूसरा दिन रहा। पुलिस लोगों को अवेयर करने के लिए लगातार प्रयासरत है। लेकिन, सिटी के कई ऐसे इलाके हैं, जहां पर अनचाहे कट या कहें शॉर्ट कट सबसे बड़े बाधक बने हुए हैं। रोड सेफ्टी वीक के तहत पुलिस की इन तक नजरें इनायत नहीं हो पा रही हैं। जाहिर है कि इन अनचाहे कट को देख वाहन चालक जल्द पहुंचने की फिराक में रहते हैं, बदले में रोड एक्सीडेंट्स का खतरा बढ़ जाता है। इन इलाकों में मौजूद हैं ज्यादा अनचाहे कट
-सहारनपुर चौक
-आढ़त बाजार
-प्रिंस चौक
-गांधी रोड
-इनामुल्ला बिल्डिंग
-धर्मपुर
-नेहरू कॉलोनी
हर दिन औसतन 42 चालान
हर बार की तर्ज पर इस वर्ष भी रोड सेफ्टी का आयोजन 17 जनवरी तक हो रहा है। लेकिन, पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि लाख कोशिशों के बावजूद यातायात नियमों के उल्लंघन में पुलिस ने गत वर्ष जमकर कार्रवाई की। इसके बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। अकेले ट्रैफिक पुलिस ने 8723 चालान किए। जबकि, सिटी पेट्रोल यूनिट ने 2772 चालान किए। कुल चालान 15377 हुए। इस प्रकार से हर महीने 1281 व हर दिन 42 चालान हुए।
-कुल थाने--21
-कुल चालान--15377
-ट्रैफिक चालान--8723
-सिटी पेट्रोल चालान--2772 ::थानेवार चालान की स्थिति::
कोतवाली--530
कैंट--672
वसंत विहार---69
प्रेमनगर--282
डालनवाला---240
नेहरू कॉलोनी---220
रायपुर---217
पटेलनगर--329
डोईवाला--141
क्लेमेंट टाउन--64
मसूरी---327
राजपुर--117
ऋषिकेश--193
रायवाला--43
रानीपोखरी---140
विकासनगर--126
सहसपुर--25
सेलाकुई--83
कालसी--1
चकराता--27
त्यूनी--36
ट्रैफिक--8723
सिटी पेट्रोल--2772
कुल--15377
-------- कालसी, रायवाला, क्लेमेंट टाउन व वसंत विहार सेफ
यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर जहां पुलिस पूरे वर्षभर चौकन्ना रही। ताबाड़तोड़ चालान किए। वहीं, दून के कुछ इलाके ऐसे भी रहे, जहां लोगों ने यातायात नियमों का पूरा पालन किया। इनमें कालसी थाना क्षेत्र भी एक है, यहां केवल एक चालान हुआ। पुलिस के मुताबिक कालसी वैसे भी पहाड़ी क्षेत्र होने के नाम यहां यातायात नियमों का पूरा पालन रखा जाता है। आंकड़ों के अनुसार दून के रायवाला, क्लेमेंट टाउन व वसंत बिहार थाना क्षेत्रों में भी वाहन चालकों ने यातायात नियमों का पूरा पालन किया। बताया जा रहा है कि रायवाला हाईवे इलाका है और बसंत विहार पॉश कॉलोनी मानी जाती है। क्लेमेंट टाउन में अधिकतर आर्मी एरिया है। ऐसे में इन क्षेत्रों में वाहन चालक नियमों का पूरा पालन करते हैं।
रॉन्ग साइड चलने पर 150 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई
एसपी सिटी के नेतृत्व में 33वें सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत थर्सडे को थाना सेलाकुई, सहसपुर ट्रैफिक चौपाल का आयोजन किया गया। जहां मौजूद लोगों को ट्रैफिक व सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारियां दी गईं। इस दौरान रॉन्ग साइड में वाहन चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस व सीपीयू ने दून जिले में 150 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। वहीं, पुलिस ने सड़क सुरक्षा के तहत भारी वाहनों, लोडर, पिकअप, स्कूल वैन व मिनी बसों में करीब 500 से अधिक रिफ्लेक्टर टेप चस्पा किए।
dehradun@inext.co.in