दून पुलिस और उत्तराखंड पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो इनामी कुख्यात इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने रुड़की में एक कॉलेज के बाहर दिन-दहाड़े गोली चलाने के एक और आरोपी को धर दबोचा है। एक अन्य इनामी बदमाश को एसओजी देहात की टीम ने हरियाणा के रोहतक गिरफ्तार किया।

देहरादून (ब्यूरो)। एसओजी देहात ने 10 हजार रुपये के एक इनामी बदमाश को हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार किया। वह पिछले 6 महीने से फरार था। पुलिस के अनुसार देहरादून और हरिद्वार के बीच एक ऐसा गिरोह सक्रिय था, जो बस, विक्रम आदि वाहनों में बैठकर लोगों बातों में उलझा देता था और उनका एक सदस्य लोगों का सामान साफ कर देता था। थाना ऋषिकेश में यह मामला दर्ज किया गया था। जांच में तीन आरोपियों के नाम सामने आये। इनमें से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जबकि रोहतक निवासी मुकेश कुमार 6 महीने से हाथ नहीं आ रहा था। आखिरकार एसओजी देहात की टीम ने उसे रोहतक से गिरफ्तार कर लिया।

ऐसे करते थे चोरी
पूछताछ में आरोपी मुकेश ने बताया गया कि वह पुराने कपड़े बेचने का काम करता है। कपड़े बेचने की आड़ में अपने साथियों के साथ चोरी और ठगी करता है। वे लोग बस या विक्रम में बैठ कर लोगों को अपनी बातों में उलझा देते हैं और उनका एक साथी मौका मिलते ही उनके बैग, अटैची से उनकी ज्वेलरी और महंगा सामान निकाल लेता है। घटना करने के बाद वे वाहन से उतरकर अलग-अलग हो जाते हैं और अब बाद में कुछ सामान का बंटवारा कर लेते हैं।

गोली कांड का नौवां आरोपी गिरफ्तार
एसटीएफ उत्तराखंड ने एक महीने से फरार चल रहे गोलीकांड के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल के अनुसार रुड़की में एक कॉलेज के बाहर सरेआम गोली चलाने के मामले में 8 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि एक अन्य आरोपी पथरी हरिद्वार निवासी अंशुल यादव फरार चल रहा था। उस पर 5 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था। एसटीएफ ने मंडे को उसे हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया।

पिछले महीने हुई थी घटना
एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल के अनुसार बीते 21 नवंबर को थाना भगवानपुर क्षेत्र में एक प्राइवेट कॉलेज के सामने छात्रों के दो गुटों में झगड़ा हो गया था। इस झगड़े में दोनों दोनों गुटों के कुछ छात्रों ने एक-दूसरे पर अवैध हथियारों से फायरिंग की थी। इस इस घटना में कुछ छात्र मौके से पकड़े गए थे और कुछ फरार हो गए थे। पुलिस इस मामले में 8 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार कर चुकी है। गोली चलाने मुख्य आरोपी अंशुल यादव मौके से फरार हो गया था। पुलिस के लगातार प्रयास के बाद भी वह हाथ नहीं आ रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर एसएसपी हरिद्वार ने 5000 रुपये इनाम की घोषणा भी की थी। एसटीएफ के अनुसार इस घटना के बाद से न सिर्फ कॉलेज में बल्कि पूरे रुड़की में असुरक्षा का माहौल बन गया था। एसटीएफ को पता चला था कि आरोपी रुड़की में मौजूद है। पूरे साक्ष्य एकत्रित करके एसटीएफ की टीम ने मौके पर जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
फोटो दैनिक जागरण आईनेक्स्ट।

Posted By: Inextlive