एसएसएससी पेपर लीक में दो और गिरफ्तार
देहरादून ब्यूरो। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह के अनुसार कुमाऊं क्षेत्र में 24 घंटे में जगह ताबड़तोड़ दबिश दी गई और एक दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए देहरादून लाया गया। रात भर चली गहन पूछताछ और साक्ष्य जुटाने के बाद दो लोगों दीपक शर्मा और अंबरीश गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया। अंबरीश पु़लिस विभाग में कांस्टेबल पद पर तैनात है। इन लोगों से 35.89 लाख रुपये भी बरामद किये गये हैं। दावा किया गया है कि यह राशि पेपर लीक करवाने के ऐवज में ली गई थी। एसटीएफ के अनुसार 30 जुलाई तक गिरफ्तार किये गये आरोपियों के बयानों और पुख्ता साक्ष्यों के आधार पर एसटीएफ टीम ने दोनों को काशीपुर से गिरफ्तार किया। दोनों को पूछताछ के लिए एसटीएफ कार्यालय देहरादून लाया गया है। उनके पास से कैश के अलावा एक कैंडीडेट द्वारा दिये गये दो ब्लैंक चेक भी बरामद किए गए हैं।
लीक करने की बात स्वीकारी
एसटीएफ के एसएसपी के अनुसार दोनों आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने कुछ कैंडिडेट्स को पेपर लीक करवाकर चयन करवाने में मदद की थी। इसके अलावा उनके कुछ परिजन भी इस परीक्षा में चयनित हुए। एसटीएफ ने कई अन्य पुख्ता जानकारियों के साथ उस जगह का भी पता लगा लिया है, जहां पेपर सॉल्व करवाये गये थे।
-दीपक शर्मा पुत्र स्व। श्याम सुंदर शर्मा, निवासी गली नंबर 4, जसपुर खुर्द, थाना काशीपुर, जिला ऊधमसिंह नगर।
-अंबरीश कुमार पुत्र सुरेश कुमार, निवासी खानपुर, हरिद्वार, पुलिस विभाग में तैनाती ऊधमसिंह नगर। अब तक की कार्रवाई
-दिसंबर, 2021 में विभिन्न पदों के लिए यूकेएसएसएससी की स्नातक परीक्षा हुई।
-परीक्षा में पेपर लीक के आरोप में थाना रायपुर देहरादून में केस दर्ज हुआ।
-सीएम के आदेश पर मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई।
-24 जुलाई, 2022 को एसटीएफ ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया।
-27 जुलाई को लखनऊ स्थित प्रिंटिंग प्रेस से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
-29 जुलाई, एसटीएफ ने सेलाकुईं स्थित एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी में संविदा पर कार्यरत दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया।
-30 जुलाई को पूछताछ के लिए लाये गये एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
-31 जुलाई, एक पुलिस कांस्टेबल सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।