मई सेकेंड वीक से शुरू होने वाली वल्र्डफेम चारधाम यात्रा के लिए तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में चीफ सेक्रेटरी राधा रतूड़ी ने अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने आगामी यात्रा को श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए सहज सुगम सुखद और सुरक्षित बनाने के लिए यात्रा रूट पर जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह तैयार करने के लिए विभागों को दो महीने की डेडलाइन दी है।

देहरादून (ब्यूरो) चीफ सेक्रेटरी ने पुलिस व परिवहन की संयुक्त टीमों को गत वर्षो में यात्रा सीजन के दौरान हुई सड़क दुर्घटनाओं का डेथ ऑडिट करने के भी निर्देश दिए हैं। कहा, आगामी चार धाम यात्रा को कैजुअल्टी फ्री यात्रा व्यवस्था बननाई जाए। उन्होंने केदारनाथ धाम यात्रा रूट पर घोड़े व खच्चरों की हेल्थ स्क्रीनिंग के लिए चेक पोस्ट व्यवस्था बनाने के लिए कहा है। यात्रा के दौरान प्लास्टिक की बोतलों के उपयोग को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से बाई बैक बॉटल पहल को पूरे यात्रा मार्ग पर लागू किया जाय।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को प्रमोट करें
यात्रा पर तैयारियों के लिए जहां दो महीने का वक्त दिया गया है। वहीं, आम यात्रियों की सुविधाओं के लिए यात्रा रजिस्ट्रेशन को ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, सीएस ने वीआईपी दर्शन के कारण जनसामान्य को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सुव्यवस्थित प्रबंधन के लिए भी कहा है।

चालकों को रेस्ट रूम्स, सस्ता भोजन
पीडब्ल्यूडी की ओर से बताया गया कि इस वर्ष रोड सेफ्टी आदि कार्यों के लिए 600 करोड़ रुपए अनुमोदित हैं। सीएस ने यात्रा मार्गो पर चालकों की सुविधा के लिए रेस्ट रूम्स व सस्ते भोजन की व्यवस्था करने के अलावा इन रेस्ट रूम्स का संचालन स्थानीय युवाओं को सौंपने के निर्देश दिए हैं।

हेली फर्जीवाड़ा एसटीएफ के हवाले
हेली सर्विसेज के रजिस्ट्रेशन के ऑनलाइन फर्जीवाड़े की घटनाओं को पूरी तरह से रोकने व साइबर क्रिमिनल्स पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा गया है। निर्देश दिए गए हैं कि हेली की बुकिंग केवल आईआरसीटीसी के माध्यम से ही हो। वहीं, फर्जीवाड़े पर गंभीरता से जांच के लिए एसटीएफ को पूरी तरह सक्रिय रखने के लिए कहा गया है। हेली सेवाओं की बुकिंग इस बार भी आईआरसीटीसी से ही किए जाने के लिए कहा है।

कपाट खुलने की तिथियां
-गंगोत्री--अक्षय तृतिया पर।
-यमुनोत्री--10 मई
-बदरीनाथ--12 मई
-केदारनाथ--शिवरात्रि पर घोषित होगी तिथि।

हर जगह लगें वाटर एटीएम
यात्रा के दौरान प्लास्टिक के बोतलों के उपयोग को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से सीएस ने बाई बैक बॉटल पहल को पूरे यात्रा मार्ग पर लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने तमाम स्थानों में पर्याप्त संख्या में वाटर एटीएम लगाने के भी निर्देश दिए हैं।
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive