ट्रांसपोर्ट नगर में होंगे दो करोड़ के काम
देहरादून ब्यूरो। ट्रांसपोर्ट नगर का रखरखाव करने वाले एमडीडीए के डेवलपमेंट से जुड़े अधिकारी ठेकेदारों की मनमानी से भी परेशानी हैं। ठेका हासिल करने के बाद ठेकेदार काम शुरू करने और शुरू किये गये काम को पूरा करने में भारी मनमानी करते हैं। अधिकारियों के अनुसार कुछ समय पहले ट्रंासपोर्ट नगर में नालियां बनाने दो ब्लॉक का काम दो अलग-अलग ठेकेदारों को दिया गया था। एक ठेकेदार ने पिछले दिनों काम शुरू कर दिया है, लेकिन दूसरे ठेकेदार ने काम शुरू नहीं किया है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के अभियान के बाद ठेकेदार को मेल भेजकर तुरंत काम शुरू करने के लिए कहा गया है।
टूटी सड़कों पर भी जल्द काम
एमडीडीए के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर सुनील कुमार ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर में खराब सड़कों की मरम्मत का काम आज-कल में शुरू किया जाना था। लेकिन बारिश के कारण काम शुरू नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि मौसम साफ होते ही सबसे पहले सबसे खराब सड़कें दुरुस्त करने का काम शुरू किया जाएगा। सड़कों के गड्ढे भरने का काम भी मौसम साफ होने के बाद तेजी से शुरू कर दिया जाएगा। इस काम पर करीब एक करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं।
पार्किंग बनाने पर अभी विचार नहीं
ट्रांसपोर्ट नगर के एक बड़ी समस्या पार्किंग बनाना भी है। सभी सड़कों के किनारे पार्किंग के लिए जगह छोड़ी गई है, ताकि बाहर से आने वाले ट्रक पार्क किये जा सकें। लेकिन, प्रोपर तरीके से पार्किंग न बनाये जाने के कारण पार्किंग वाली जगहों पर दुकानदारों ने कब्जा कर दिया है। ज्यादातर पार्किंग वाली जमीन पर स्क्रैप कारोबारियों का कब्जा है। कई टन स्क्रैप इनमें पड़ा हुआ है। एमडीडीए के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के अनुसार पार्किंग डेवलप करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।
अधिकारियों के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर की स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लाइट की समस्या को जल्द दूर किया जा रहा है। स्ट्रीट लाइट ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है। आने वाले दिनों में इस काम में तेजी लाई जाएगी, ताकि लोगों को परेशानी न हो। यहां एक और टॉयलेट बनाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। -----
ट्रांसपोर्ट नगर में नालियों और सड़कों की सबसे ज्यादा शिकायतें हैं। नालियां बनाने का काम पहले ही शुरू कर दिया गया है और सड़कों की मरम्मत का काम भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा। स्ट्रीट लाइट ठीक करने का काम भी शुरू कर दिया गया है।
सुनील कुमार, ईई
एमडीडीए