चौखंभा-तीन माउंट के ट्रेकिंग को गईं अमेरिका व यूके की 2 महिला पर्वतारोहियों का दूसरे दिन भी कोई पता नहीं चल पाया. जबकि बेस कैंप में रुके हुए तीन अन्य मेंबर्स भी लापता बताए जा रहे हैं.


देहरादून, (ब्यूरो): चौखंभा-तीन माउंट के ट्रेकिंग को गईं अमेरिका व यूके की 2 महिला पर्वतारोहियों का दूसरे दिन भी कोई पता नहीं चल पाया। जबकि, बेस कैंप में रुके हुए तीन अन्य मेंबर्स भी लापता बताए जा रहे हैं। पर्वतारोहियों की खोज के लिए शनिवार को वायु सेना के हेलीकॉप्टर से एसडीआरएफ का दल चौखंभा-3 के एडवांस बेस कैंप (एबीसी) के पास उतारा गया, जो उनकी संभावित लोकेशन तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है। जब बैग खाई में गिर गया
इंडियन माउंटेनियङ्क्षरग फाउंडेशन (आईएमएफ) के टूर मैनेजर रंजन शर्मा के नेतृत्व में अमेरिका निवासी मिशेल थेरेसा व यूके निवासी फे जेन मैनर्स गत 18 सितंबर को समुद्रतल से 6,995 मीटर ऊंची चौखंभा-तीन चोटी के आरोहण के लिए माणा से आगे बढ़े थे। बताया जा रहा है कि उन्हें 18 अक्टूबर तक ये एक्सपीडिशन पूरा करना था। गुरुवार को इन पर्वतारोहियों ने बेस कैंप से ऊपर फंसे होने की जानकारी दी और रेस्क्यू के लिए सेना की हेल्प मांगी। इस पर शुक्रवार को बदरीनाथ धाम से वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर मौके के लिए भेजे गए, लेकिन संभावित लोकेशन पर किसी भी व्यक्ति की सक्रियता नहीं दिखने पर वह वापस लौट आए। बताया जा रहा कि महिला पर्वतारोही चौखंभा-3 माउंट के लिए अल्पाइन स्टाइल क्लाइंङ्क्षबग से आगे बढ़ रहे थे। लेकिन, इसी बीच कारणवश पर्वतारोहियों का बैग खाई में गिर गया। जिसमें खाने की सामग्री व क्लाइंङ्क्षबग में काम आने वाले इक्विपमेंट थे। चौखंभा-तीन के पास उतरे एसडीआरएफ के दल से सूचना मिली है कि दल अभी 4,500 मीटर पर कैंप किए हुए है। जबकि, पर्वतारोहियों की लोकेशन 6,200 मीटर पर बताई जा रही है। डीएम संदीप तिवारी के मुताबिक पर्वतारोही दल में 26 लोग शामिल थे। जिनमें से 21 लोग बेंस कैंप तक जरूरी सामान पहुंचाकर वापस लौट आए थे। बताया, पर्वतारोहियों की खोज को अब एनडीआरएफ व निम (उत्तरकाशी) की भी मदद ली जा रही है।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive